चित्तौड़गढ़. जिले में पिछले 2 दिन से बर्फानी हवाओं का दौर चल रहा है. तीसरे दिन शनिवार को मौसम का मिजाज फिर बदल गया. सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. इस सीजन में पहली बार कोहरा नजर आया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता महज 10 फीट तक रही. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. विजिबिलिटी बेहद कम होने के चलते लोग वाहनों की लाइट जलाकर रेंगते नजर आए.
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा: रतलाम से पाली लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो कंटेनर में घुसी, 2 लोगों की मौत, 5 घायल
कोहरे का असर तापमान पर भी पड़ा और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट देखी गई. शहर के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कोहरे का असर दिखा. कोहरे के चलते गंगरार क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सुबह-सुबह एक ट्रक पिकअप में जा घुसा., जिससे दो लोगों की मौत हो गई. हादसे मंे 6 अन्य घायल हो गए. कोहरे को लेकर किसान चिंता के घेरे में है. खासकर अफीम काश्तकार चिंतित नजर आ रहे हैं. कोहरे के दौरान अफीम की फसल में कई प्रकार के रोग होने के साथ पत्तों के सूखने की आशंका रहती है.