ETV Bharat / state

ये क्या! गंगाजल समझकर सैनिटाइजर गटक गया गंगाराम, जानिए फिर क्या हुआ - Chittorgarh election latest update

पंचायत राज चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान एक रोचक मामला सामने आया है. देवरी मतदान केंद्र पर गंगाराम के हाथों पर सैनिटाइजर की बूंदे डाली तो देखते ही देखते उसे गंगाजल समझकर गटक गया.

voter drunk sanitizer considering Ganga water, rajasthan latest news, chittorgarh news
सैनिटाइजर को गंगाजल समझकर पी गया मतदाता.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:08 PM IST

चित्तौड़गढ़. पंचायत राज चुनाव ( Rajasthan Panchayati Raj Election 2020 ) के अंतिम चरण के मतदान के दौरान एक रोचक मामला सामने आया है. शहर के निकट एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा एक मतदाता सैनिटाइजर को गंगाजल समझकर पी गया. यह देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों में एकबारगी हड़कंप मच गया.

गंगाराम के हाथों पर सैनिटाइजर Mkyk x;k rks देखते ही देखते उसे गंगाजल समझकर घटक गया-

जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के देवरी मतदान केंद्र पर सुबह 11 बजे तक यहां करीब 35 से 40 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मतदान केंद्र पर बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का अंतिम चरण, सुबह 10 बजे तक 11.93 प्रतिशत वोटिंग

गंगाजल समझकर घटक गया

इसी दौरान यहां व्हील चेयर पर परिवार के लोग एक वृद्ध मतदाता को लेकर पहुंचे. हालांकि, परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर वृद्ध को मास्क पहना दिया. लेकिन, जैसे ही पुलिसकर्मियों ने 85 वर्षीय गंगाराम के हाथों पर सैनिटाइजर की बूंदे डाली तो देखते ही देखते गंगाराम उसे गंगाजल समझकर घटक गया. परिजन उसे रोकते तब तक सेनीटाइजर उसके हलक में उतर चुका था. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां तैनात पुलिसकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी चौक गए.

हालांकि, गंगाराम से बातचीत करने का भी प्रयास किया, लेकिन बीमार होने के कारण वह कोई जवाब नहीं दे पाए. परिवार ने बताया कि गंगाराम लंबे समय से बीमार है लेकिन मत की कीमत समझते हुए उन्होंने मतदान करने की जिद की. उनके आग्रह को देखते हुए वह उन्हें मतदान के लिए लेकर पहुंचे थे.

चित्तौड़गढ़. पंचायत राज चुनाव ( Rajasthan Panchayati Raj Election 2020 ) के अंतिम चरण के मतदान के दौरान एक रोचक मामला सामने आया है. शहर के निकट एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा एक मतदाता सैनिटाइजर को गंगाजल समझकर पी गया. यह देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों में एकबारगी हड़कंप मच गया.

गंगाराम के हाथों पर सैनिटाइजर Mkyk x;k rks देखते ही देखते उसे गंगाजल समझकर घटक गया-

जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के देवरी मतदान केंद्र पर सुबह 11 बजे तक यहां करीब 35 से 40 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मतदान केंद्र पर बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. साथ ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: LIVE : जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का अंतिम चरण, सुबह 10 बजे तक 11.93 प्रतिशत वोटिंग

गंगाजल समझकर घटक गया

इसी दौरान यहां व्हील चेयर पर परिवार के लोग एक वृद्ध मतदाता को लेकर पहुंचे. हालांकि, परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर वृद्ध को मास्क पहना दिया. लेकिन, जैसे ही पुलिसकर्मियों ने 85 वर्षीय गंगाराम के हाथों पर सैनिटाइजर की बूंदे डाली तो देखते ही देखते गंगाराम उसे गंगाजल समझकर घटक गया. परिजन उसे रोकते तब तक सेनीटाइजर उसके हलक में उतर चुका था. अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां तैनात पुलिसकर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी चौक गए.

हालांकि, गंगाराम से बातचीत करने का भी प्रयास किया, लेकिन बीमार होने के कारण वह कोई जवाब नहीं दे पाए. परिवार ने बताया कि गंगाराम लंबे समय से बीमार है लेकिन मत की कीमत समझते हुए उन्होंने मतदान करने की जिद की. उनके आग्रह को देखते हुए वह उन्हें मतदान के लिए लेकर पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.