चित्तौड़गढ़. पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह से जारी है. सुबह मतदान की गति धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे सूरज की तल्खी बढ़ती गई, मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई. दोपहर 2 बजे तक 45 से लेकर 50 फीसदी तक मतदान हुआ. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली. जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मतदान केंद्रों के निरीक्षण कर रहे हैं.
कलेक्टर शर्मा और एसपी भार्गव भदेसर पंचायत समिति मानेवाले कन्नौज स्कूल पहुंचे, जहां 5 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है. एक मतदान केंद्र कोड लाइटिंग के तहत आरक्षित रखा गया है. वहीं चार अन्य पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें नजर आई. मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया.
यह भी पढ़ें: किसानों से वार्ता के लिए केंद्र सरकार ने बहुत देर कर दी : सीएम गहलोत
खासकर महिलाओं में अधिक उत्साह दिखा. व्यवस्थाओं के निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मतदान को लेकर लोगों में अच्छा उत्साह है. कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना पर फोकस रखा गया है. बता दें कि तीसरे चरण में बड़ी सादड़ी, भदेसर और डूंगला पंचायत समितियों के 45 वार्ड और जिला परिषद के 6 वार्ड के लिए मतदान चल रहा है.