ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री आंजना ने रेफरल चिकित्सालय में 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के दिए निर्देश - रेफरल चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी को रेफरल चिकित्सालय में 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर स्पेयर रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं कोरोना रोकथाम में लापरवाही पर दो कर्मचारी निलंबित किए गए हैं.

Chittorgarh news, rajasthan Cooperative Minister Anjana
सहकारिता मंत्री आंजना ने रेफरल चिकित्सालय में 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के दिए निर्देश
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:27 PM IST

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र मे कोरोना के बढ़ते प्रकोप और क्षेत्र के निवासियों को इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी को रेफरल चिकित्सालय में 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर स्पेयर रखने के निर्देश दिए हैं.

विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए क्षेत्र के लोगों को निंबाहेड़ा में ही उपचार मिल सके, इसके लिए उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी को वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं के अतिरिक्त 50 ऑक्सीजन के सिलेंडर स्पेयर में रखने के निर्देश देते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी क्षेत्रवासी को इलाज में परेशानी नहीं आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कोटा से टैंकर के जरिए अजमेर को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए: सांसद भागीरथ चौधरी

आंजना ने उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंसूर अहमद को भी निंबाहेड़ा अस्पताल में क्षेत्रवासियों के इलाज के लिए अन्य किसी तरह की मेडिकल सामग्री की आवश्यकता होने पर उन्हें अवगत कराने की बात कही और कहा कि संभव होने पर हर तरह की मेडिकल सामग्री की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जाएगा. आंजना ने क्षेत्र के निवासियों से भी अपील की है कि आवश्यक होने पर अपने घरों से निकले और राज्य सरकार द्वारा लगाए गए उनका पूर्णता पालन कर कोरोना की चेन तोड़ने में सरकार का सहयोग करें.

कोरोना रोकथाम में लापरवाही पर दो कर्मचारी निलंबित

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए भी कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज एक कार्रवाई की गई, जिसमें 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.

रावतभाटा उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने ग्राम पंचायत खातीखेड़ा के भवानीपूरा में बुधवार 5 मई को आयोजित हुए एक विवाह समारोह में गाइडलाइंस का उल्लंघन किये जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी गई. समारोह को रोकने के कोई प्रयास नहीं किये गए. इसे गंभीरता से लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी महेश शर्मा और कनिष्ठ सहायक फूलचंद बैरवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन काल में दोनों का मुख्यालय पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ रहेगा.

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र मे कोरोना के बढ़ते प्रकोप और क्षेत्र के निवासियों को इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी को रेफरल चिकित्सालय में 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर स्पेयर रखने के निर्देश दिए हैं.

विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए क्षेत्र के लोगों को निंबाहेड़ा में ही उपचार मिल सके, इसके लिए उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी को वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं के अतिरिक्त 50 ऑक्सीजन के सिलेंडर स्पेयर में रखने के निर्देश देते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी क्षेत्रवासी को इलाज में परेशानी नहीं आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कोटा से टैंकर के जरिए अजमेर को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए: सांसद भागीरथ चौधरी

आंजना ने उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंसूर अहमद को भी निंबाहेड़ा अस्पताल में क्षेत्रवासियों के इलाज के लिए अन्य किसी तरह की मेडिकल सामग्री की आवश्यकता होने पर उन्हें अवगत कराने की बात कही और कहा कि संभव होने पर हर तरह की मेडिकल सामग्री की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जाएगा. आंजना ने क्षेत्र के निवासियों से भी अपील की है कि आवश्यक होने पर अपने घरों से निकले और राज्य सरकार द्वारा लगाए गए उनका पूर्णता पालन कर कोरोना की चेन तोड़ने में सरकार का सहयोग करें.

कोरोना रोकथाम में लापरवाही पर दो कर्मचारी निलंबित

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए भी कई प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज एक कार्रवाई की गई, जिसमें 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया.

रावतभाटा उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने ग्राम पंचायत खातीखेड़ा के भवानीपूरा में बुधवार 5 मई को आयोजित हुए एक विवाह समारोह में गाइडलाइंस का उल्लंघन किये जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी गई. समारोह को रोकने के कोई प्रयास नहीं किये गए. इसे गंभीरता से लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी महेश शर्मा और कनिष्ठ सहायक फूलचंद बैरवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन काल में दोनों का मुख्यालय पंचायत समिति भैंसरोडगढ़ रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.