चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्णा धाम भगवान श्री सांवरिया सेठ की चढ़ावा राशि की गिनती का तीसरा चरण पूरा हो गया. अब तक 9 करोड़ रुपए से अधिक की गिनती कर ली गई. जबकि चौथा चरण शेष है. इसके अलावा सोने-चांदी व सिक्कों की गिनती अभी बाकी है. इस महीने श्रावण मास में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे थे. वहीं, अब भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. ऐसे में चढ़ावे की राशि का आंकड़ा भी करीब 11 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
चतुर्दशी पर मंगलवार को भगवान सांवरिया सेठ का भंडारा खोला गया था. इसके बाद से अब तक 3 चरणों में नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. हालांकि, इस दौरान अमावस्या के चलते 1 दिन गणना का काम बंद रखा गया. ऐसे में तीसरे चरण की गिनती शुक्रवार शाम निर्धारित समय तक की गई. तीसरे चरण में 2 करोड़ 1616500 रुपए की गिनती की गई, जबकि इससे पहले के दो चरणों में 7 करोड़ 10 लाख रुपए प्राप्त हुए थे. इस प्रकार अब तक भंडार से 9 करोड 1216500 रुपए की चढ़ावा राशि की गिनती हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें - सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 4 करोड़ की चढ़ावा राशि, कल से शुरू होगी दूसरे दौर की गणना
भगवान सांवरिया सेठ मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर के अनुसार भंडार राशि के अलावा अभी भेंट कक्ष और ऑनलाइन राशि की गणना का काम भी बाकी है. साथ ही भंडारे और भेंट कक्ष के सोने-चांदी को तौलना भी अभी बाकी है. यह सारा काम शनिवार तक पूरा करने की कोशिश की जाएगी, क्योंकि रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है. इस बार श्रावण मास को देखते हुए चढ़ावा राशि 11 करोड़ रुपए से पार होने की उम्मीद है. तीसरे चरण की गिनती के दौरान मंदिर मंडल के सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, लाल पाटीदार, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, संपदा और गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली आदि मौजूद रहे.
गुर्जर ने बताया कि तीन दिवसीय जल झूलनी एकादशी मेले की तैयारी भी युद्ध स्तर पर की जा रही है. यह मेला 24, 25 और 26 सितंबर को भरेगा. श्रद्धालुओं को आधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए मंदिर मंडल की तरह से तेजी से काम करवाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि भगवान सांवरिया सेठ की महिमा मेवाड़ और मालवा को पार कर देश के हर कोने तक पहुंच गई है और हजारों लोग प्रतिदिन भगवान के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. उसी का नतीजा है कि चढ़ावा राशि दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.