ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोविड मरीजों की मदद के लिए आगे आया राधा स्वामी सत्संग, किसी से मदद लिए बिना बना रहा प्रतिदिन 600 भोजन के पैकेट - Radha Swami Satsang Trust

चित्तौड़गढ़ के जिला मुख्यालय पर राधा स्वामी सत्संग न्यास कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आया है. जिसमें संस्था की ओर से प्रतिदिन सुबह और शाम को मिलाकर 600 भोजन के पैकेट की आपूर्ति निशुल्क की जा रही है.

Chittorgarh latest news  rajasthan latest news
कोविड मरीजों की मदद के लिए आगे आया राधा स्वामी सत्संग
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना महामारी के इस दौर में अकेले प्रशासन के बस में सभी व्यवस्थाएं कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में विभिन्न संस्थाएं अलग-अलग तरीके से इस महामारी को काबू में करने और संक्रमितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर राधा स्वामी सत्संग न्यास आगे आया है. न्यास की ओर से गत वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी दूसरी लहर में महामारी से प्रभावित लोगों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है.

प्रतिदिन सुबह और शाम को मिलाकर 600 भोजन के पैकेट की आपूर्ति की जा रही है. जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बोजुन्दा में राधा स्वामी सत्संग न्यास संचालित है. यहां से श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर और डाइट में संचालित कोविड केयर सेंटर में मरीजों, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के लिए नियमित भोजन की व्यवस्था की जा रही है. संस्थान की ओर से रोज सुबह-शाम 600 खाने की प्लेट भेजे जा रहे हैं. वहीं संस्थान से जुड़े हुए लोगों को सेवादार कहा जाता है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बारिश, तूफान 'तौकते' के कारण प्रशासन है अलर्ट

इस दौरान साफ-सफाई और शुद्धता की सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है. सेवादारों का कहना है कि उनके गुरु जीएस ढिल्लों की ओर से उन्हें सख्त आदेश है कि यह काम पूरी तरह से सेवा भावना के रूप में किया जाना चाहिए. इसके लिए वह किसी भी प्रकार का दान स्वीकार नहीं करते हैं.

वहीं सोमवार को चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने न्यास पहुंचकर यहां की भोजन व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अपनी तरफ से व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्टि भी जताई है. इसके अलावा इससे पूर्व सांसद सीपी जोशी, सीईओ जिला परिषद ज्ञानमन खटीक ने भी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. यहां के सेवादार मोती खटवानी ने बताया कि पिछले वर्ष हमारे सेवा कार्य के बारे में जब जिला कलेक्टर को पता चला तो उन्होंने इस बार भी हमसे सहयोग के लिए कहा.

दो शिफ्ट में 60 लोग देते हैं सेवा...

जानकारी में सामने आया कि कोविड़ मरीजों को एक ही प्रकार का भोजन नहीं भेजा जाता है. प्रतिदिन यहां दो शिफ्टों में कार्य किया जा रहा है. यहां रोज 60 सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिसमें 15 महिलाएं और 15 पुरुष एक शिफ्ट में काम करते हैं. खाना बनाने से लेकर पैकिंग तक इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है.

कपासन में पुलिस ने सफेद पत्थर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को किया जप्त...

कपासन के भूपालसागर पुलिस की ओर से सफेद पत्थर परिवहन करते एक ट्रैक्टर तो मय ट्रॉली को जप्त किया है. थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना महामारी के इस दौर में अकेले प्रशासन के बस में सभी व्यवस्थाएं कर पाना संभव नहीं है. ऐसे में विभिन्न संस्थाएं अलग-अलग तरीके से इस महामारी को काबू में करने और संक्रमितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर राधा स्वामी सत्संग न्यास आगे आया है. न्यास की ओर से गत वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी दूसरी लहर में महामारी से प्रभावित लोगों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है.

प्रतिदिन सुबह और शाम को मिलाकर 600 भोजन के पैकेट की आपूर्ति की जा रही है. जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बोजुन्दा में राधा स्वामी सत्संग न्यास संचालित है. यहां से श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर और डाइट में संचालित कोविड केयर सेंटर में मरीजों, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के लिए नियमित भोजन की व्यवस्था की जा रही है. संस्थान की ओर से रोज सुबह-शाम 600 खाने की प्लेट भेजे जा रहे हैं. वहीं संस्थान से जुड़े हुए लोगों को सेवादार कहा जाता है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बारिश, तूफान 'तौकते' के कारण प्रशासन है अलर्ट

इस दौरान साफ-सफाई और शुद्धता की सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है. सेवादारों का कहना है कि उनके गुरु जीएस ढिल्लों की ओर से उन्हें सख्त आदेश है कि यह काम पूरी तरह से सेवा भावना के रूप में किया जाना चाहिए. इसके लिए वह किसी भी प्रकार का दान स्वीकार नहीं करते हैं.

वहीं सोमवार को चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने न्यास पहुंचकर यहां की भोजन व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अपनी तरफ से व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्टि भी जताई है. इसके अलावा इससे पूर्व सांसद सीपी जोशी, सीईओ जिला परिषद ज्ञानमन खटीक ने भी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. यहां के सेवादार मोती खटवानी ने बताया कि पिछले वर्ष हमारे सेवा कार्य के बारे में जब जिला कलेक्टर को पता चला तो उन्होंने इस बार भी हमसे सहयोग के लिए कहा.

दो शिफ्ट में 60 लोग देते हैं सेवा...

जानकारी में सामने आया कि कोविड़ मरीजों को एक ही प्रकार का भोजन नहीं भेजा जाता है. प्रतिदिन यहां दो शिफ्टों में कार्य किया जा रहा है. यहां रोज 60 सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिसमें 15 महिलाएं और 15 पुरुष एक शिफ्ट में काम करते हैं. खाना बनाने से लेकर पैकिंग तक इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है.

कपासन में पुलिस ने सफेद पत्थर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को किया जप्त...

कपासन के भूपालसागर पुलिस की ओर से सफेद पत्थर परिवहन करते एक ट्रैक्टर तो मय ट्रॉली को जप्त किया है. थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.