ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मतदाता जागरूकता के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, निर्वाचन प्रक्रिया सहित दी गई कई जानकारी - Rajasthan latest Hindi news

चित्तौड़गढ़ में मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को स्वीप के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दौरान कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की 5 टीमों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में भावी मतदाताओं को मतदाता पंजीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम, चुनाव आयोग आदि के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया.

Quiz competition organized,  voter awareness in chittorgarh
मतदाता जागरूकता के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 11:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर में स्वीप के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दौरान बालिका विद्यालय शहर की प्रधानाचार्य चंद्रप्रभा मूंदड़ा ने कहा कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की 5 टीमों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में भावी मतदाताओं को मतदाता पंजीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम, चुनाव आयोग आदि के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रारंभ में संचालन करते हुए डॉ. कनक जैन ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के सामान्य नियमों से परिचित कराया. प्रतियोगिता के दौरान पंचायत से लेकर संसद तक की विभिन्न लोकतांत्रिक संस्थाओं की निर्वाचन प्रक्रिया, पंजीकरण मतदान प्रक्रिया, ईवीएम आदि से जुड़े 25 प्रश्नों को क्रमिक रूप से विभिन्न टीमों से पूछा गया.

प्रतिभागी टीमों की सदस्याओं ने बड़े उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों के प्रभावी जवाब दिए. प्रतिभागियों के जवाब से आयोजन में उपस्थित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक सहित सभी अतिथि प्रसन्न होकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते रहे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: शोक जता कर लौट रहे थे, ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंत में जिला परिषद के सीईओ खटीक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन के लिए अपना लक्ष्य तय करने की अपील की. उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कृत श्लोक "काक चेष्टा" से प्रेरणा ग्रहण कर सतत प्रयास, एकाग्रता, आलस्य छोड़ने, अल्पाहारी होने जैसे गुण धारण करने की सलाह दी. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन लक्ष्य पर समयबद्ध रूप से परिश्रम करते हुए आगे बढ़कर सफलता अर्जित करने की शुभकामनाएं व्यक्त की.

उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए अन्य सभी को हार से सीख लेकर अगली प्रतियोगिता में विजेता बनने की बात कही. आयोजन में उपस्थित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सत्येंद्र कुमार मेहता ने भी विद्यार्थियों को आज के आयोजन में प्रभावी प्रदर्शन पर बधाई दी. उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी व्याख्याताओं एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

रतनगढ: राजकीय संचियालाल बैद बालिका उ मा विद्यालय की छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली बना कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विक्रमसिंह चौहान ने कहा कि छात्राएं आगामी 28 जनवरी को नगरपालिका चुनाव में अपने अभिभावकों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प ले.

चित्तौड़गढ़. मतदाता जागरूकता के लिए शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर में स्वीप के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दौरान बालिका विद्यालय शहर की प्रधानाचार्य चंद्रप्रभा मूंदड़ा ने कहा कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की 5 टीमों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में भावी मतदाताओं को मतदाता पंजीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम, चुनाव आयोग आदि के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रारंभ में संचालन करते हुए डॉ. कनक जैन ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के सामान्य नियमों से परिचित कराया. प्रतियोगिता के दौरान पंचायत से लेकर संसद तक की विभिन्न लोकतांत्रिक संस्थाओं की निर्वाचन प्रक्रिया, पंजीकरण मतदान प्रक्रिया, ईवीएम आदि से जुड़े 25 प्रश्नों को क्रमिक रूप से विभिन्न टीमों से पूछा गया.

प्रतिभागी टीमों की सदस्याओं ने बड़े उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों के प्रभावी जवाब दिए. प्रतिभागियों के जवाब से आयोजन में उपस्थित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक सहित सभी अतिथि प्रसन्न होकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते रहे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: शोक जता कर लौट रहे थे, ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंत में जिला परिषद के सीईओ खटीक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन के लिए अपना लक्ष्य तय करने की अपील की. उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कृत श्लोक "काक चेष्टा" से प्रेरणा ग्रहण कर सतत प्रयास, एकाग्रता, आलस्य छोड़ने, अल्पाहारी होने जैसे गुण धारण करने की सलाह दी. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन लक्ष्य पर समयबद्ध रूप से परिश्रम करते हुए आगे बढ़कर सफलता अर्जित करने की शुभकामनाएं व्यक्त की.

उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए अन्य सभी को हार से सीख लेकर अगली प्रतियोगिता में विजेता बनने की बात कही. आयोजन में उपस्थित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय सत्येंद्र कुमार मेहता ने भी विद्यार्थियों को आज के आयोजन में प्रभावी प्रदर्शन पर बधाई दी. उन्होंने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी व्याख्याताओं एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.

रतनगढ: राजकीय संचियालाल बैद बालिका उ मा विद्यालय की छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली बना कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विक्रमसिंह चौहान ने कहा कि छात्राएं आगामी 28 जनवरी को नगरपालिका चुनाव में अपने अभिभावकों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.