ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः व्याख्याताओं की कमी को लेकर कॉलेज गेट पर जड़ा ताला, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 7:59 PM IST

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी. मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों से समझाइश की. लेकिन विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होगी आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

चित्तौड़गढ़ की खबर,  chittaurgarh news,  व्याख्याताओं की कमी,  Lack of lecturers in chittaurgarh college
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने व्याख्याताओं की कमी को लेकर कॉलेज गेट पर जड़ा ताला

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी. इस दौरान कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया तो वहीं भादसोड़ा-सांवलियाजी मार्ग पर जाम लगा दिया.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने व्याख्याताओं की कमी को लेकर कॉलेज गेट पर जड़ा ताला

मामले की सूचना मिलने पर मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों से समझाइश की. लेकिन विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होगी आंदोलन लगातार जारी रहेगा. जानकारी में सामने आया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को विद्यार्थियों ने श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर हड़ताल कर दिया. इतना ही नहीं महाविद्यालय के गेट पर ताला तक जड़ दिया और कई विद्यार्थियों को कॉलेज के भीतर नहीं जाने दिया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, 12 से ज्यादा युवक घायल

वहीं कुछ विद्यार्थी और शिक्षक ऐसे भी थे जो दूसरे मार्ग से कॉलेज के भीतर प्रवेश कर गए. इससे प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों में आक्रोश देखने को मिला. उन्होंने मामले की सूचना मंडफिया थाना पुलिस को भी दी. पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने समझाइश कर कॉलेज का गेट खोलने का आग्रह किया. लेकिन कार्यकर्ता तैयार नहीं हुए और उल्टा पुलिस को इस बात की शिकायत की कि कुछ शिक्षक अन्य छात्र संघ से प्रभावित होकर अंदर शिक्षण कार्य करवा रहे हैं. जबकि हड़ताल की चेतावनी पहले ही दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने कॉलेज का मामला बताते हुए इसमें दखलअंदाजी करने से इंकार कर दिया. पुलिस के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने भादसोड़ा-सांवलियाजी मार्ग पर मानव श्रृंखला बना कर जाम लगा दिया. बाद में अपनी मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में लगातार आंदोलन की चेतावनी दी है.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी. इस दौरान कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया तो वहीं भादसोड़ा-सांवलियाजी मार्ग पर जाम लगा दिया.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने व्याख्याताओं की कमी को लेकर कॉलेज गेट पर जड़ा ताला

मामले की सूचना मिलने पर मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों से समझाइश की. लेकिन विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होगी आंदोलन लगातार जारी रहेगा. जानकारी में सामने आया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को विद्यार्थियों ने श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर हड़ताल कर दिया. इतना ही नहीं महाविद्यालय के गेट पर ताला तक जड़ दिया और कई विद्यार्थियों को कॉलेज के भीतर नहीं जाने दिया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: सांवलियाजी में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, 12 से ज्यादा युवक घायल

वहीं कुछ विद्यार्थी और शिक्षक ऐसे भी थे जो दूसरे मार्ग से कॉलेज के भीतर प्रवेश कर गए. इससे प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों में आक्रोश देखने को मिला. उन्होंने मामले की सूचना मंडफिया थाना पुलिस को भी दी. पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने समझाइश कर कॉलेज का गेट खोलने का आग्रह किया. लेकिन कार्यकर्ता तैयार नहीं हुए और उल्टा पुलिस को इस बात की शिकायत की कि कुछ शिक्षक अन्य छात्र संघ से प्रभावित होकर अंदर शिक्षण कार्य करवा रहे हैं. जबकि हड़ताल की चेतावनी पहले ही दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने कॉलेज का मामला बताते हुए इसमें दखलअंदाजी करने से इंकार कर दिया. पुलिस के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने भादसोड़ा-सांवलियाजी मार्ग पर मानव श्रृंखला बना कर जाम लगा दिया. बाद में अपनी मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में लगातार आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री साँवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी। इस दौरान कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया तो वहीं भादसोड़ा-साँवलियाजी मार्ग पर जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलने पर मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों से समझाइश की। विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होने पर लगातार आंदोलन की चेतावनी दी है।
Body:जानकारी में सामने आया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को विद्यार्थियों ने श्री सांवलियाजी राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर हड़ताल कर दी। इतना ही नहीं महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। कई विद्यार्थियों को कॉलेज के भीतर नहीं जाने दिया। वहीं कुछ विद्यार्थी और शिक्षक ऐसे भी थे जो दूसरे मार्ग से कॉलेज के भीतर प्रवेश कर गए। इससे प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों में आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने मामले की सूचना मंडफिया थाना पुलिस को भी दी। पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने समझाइश कर कॉलेज का गेट खोलने का आग्रह किया। लेकिन कार्यकर्ता तैयार नहीं हुवे और उल्टा पुलिस को इस बात की शिकायत की कि कुछ शिक्षक अन्य छात्र संघ से प्रभावित होकर अंदर शिक्षण कार्य करवा रहे हैं। जबकि हड़ताल की चेतावनी पहले ही दे दी। लेकिन पुलिस ने कॉलेज का मामला बताते हुए इसमें दखलअंदाजी करने से इंकार कर दिया। पुलिस के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने भादसोड़ा-साँवलियाजी मार्ग पर मानव श्रृंखला बना कर जाम लगा दिया। बाद में अपनी मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में लगातार आंदोलन की चेतावनी दी है। Conclusion:बाइट - आकाश टांक, विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.