ETV Bharat / state

सरपंच पति पर हमले के विरोध में धाकड़ समाज ने किया प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

चित्तौड़गढ़ में बीते रविवार को रायता ग्राम पंचायत के सरपंच पति हेमराज धाकड़ पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बुधवार को धाकड़ समाज के लोगों ने उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

धाकड़ समाज का प्रदर्शन, dhakad society protested
धाकड़ समाज का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के उपखंड क्षेत्र में महिला सरपंच के पति पर जानलेवा हमले के मामले में बुधवार को धाकड़ समाज के लोगों ने उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पारसोली थानाधिकारी को तत्काल हटाने, मामले की उच्च स्तरीय जांच के बाद घटना में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके लिए प्रदर्शनकारियों ने बैनर और तख्तियों के साथ रैली निकाली.

धाकड़ समाज का प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार रायता ग्राम पंचायत के सरपंच पति हेमराज धाकड़ पर रविवार रात जानलेवा हमला हुआ था. उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भीलवाड़ा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. वहीं घटना को लेकर धाकड़ समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस पर बुधवार को धाकड़ समाज के पदाधिकारी बेगूं उपखण्ड मुख्यालय पर एकत्रित हुए.

इस दौरान उन्होंने हेमराज धाकड़ पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर क्षेत्रीय किसान सभा ने पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ेंः रामेश्वर डूडी के घर पर बदमाशों के हमले पर राजेन्द्र राठौड़ बोले- गृहमंत्री और मुख्यमंत्री गहलोत पूरी तरह विफल

वहीं कानून व्यवस्था की दृष्टि से बड़ी संख्या में सुरक्षा जाब्ता उपखंड कार्यालय के आस-पास तैनात था. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि गुंडाराज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शीघ्र ही अपराधियों को धरपकड़ नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. जिले के उपखंड क्षेत्र में महिला सरपंच के पति पर जानलेवा हमले के मामले में बुधवार को धाकड़ समाज के लोगों ने उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पारसोली थानाधिकारी को तत्काल हटाने, मामले की उच्च स्तरीय जांच के बाद घटना में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके लिए प्रदर्शनकारियों ने बैनर और तख्तियों के साथ रैली निकाली.

धाकड़ समाज का प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार रायता ग्राम पंचायत के सरपंच पति हेमराज धाकड़ पर रविवार रात जानलेवा हमला हुआ था. उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भीलवाड़ा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. वहीं घटना को लेकर धाकड़ समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस पर बुधवार को धाकड़ समाज के पदाधिकारी बेगूं उपखण्ड मुख्यालय पर एकत्रित हुए.

इस दौरान उन्होंने हेमराज धाकड़ पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर क्षेत्रीय किसान सभा ने पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ेंः रामेश्वर डूडी के घर पर बदमाशों के हमले पर राजेन्द्र राठौड़ बोले- गृहमंत्री और मुख्यमंत्री गहलोत पूरी तरह विफल

वहीं कानून व्यवस्था की दृष्टि से बड़ी संख्या में सुरक्षा जाब्ता उपखंड कार्यालय के आस-पास तैनात था. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि गुंडाराज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शीघ्र ही अपराधियों को धरपकड़ नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.