चित्तौड़गढ़. हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म तांडव में हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक बनाते हुए हिन्दू भावनाओं को आहत करने का कृत्य करने के विरोध में शुक्रवार को जय चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां नारेबाजी कर फिल्म निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की गई. इस दौरान समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा ने बताया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ न राष्ट्रद्रोह की स्वतंत्रता है न धर्मद्रोह की.
अधिकारों के दुरूपयोग का अधिकार तो किसी को भी नहीं मिलना चाहिए. फिल्म में भगवान शिव को लेकर आपत्तिजनक दृश्य लिए गए, जिसका हिन्दू समाज कठोर शब्दों में निन्दा करता है. अध्यक्ष मुकेश नाहटा के नेतृत्व में राजकुमार कुमावत, विजय वैष्णव, अमन गौड़, चिरंजीव सिंह सोलंकी ने प्रदर्शन में भाग लिया.
पढ़ें- वसुंधरा राजे ने की राजस्थान की बेटी स्वाति राठौड़ की हौसला अफजाई
बाद में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें फिल्म में भागीदार रहे समस्त कलाकारों, निर्माता-निर्देशकों पर रासूका जैसी धाराएं लगाकर कठोर कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं हो, इसके लिए कठोर कानून बनाने की मांग की गई.