चित्तौड़गढ़. शहर के सेंती से महेशपुरम की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित वृद्वाश्रम में अब जनता क्लिनिक खोला जाएगा. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को वृद्धाश्रम तिराहे का मंगलवार को नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश तकनीकी अधिकारियों को जारी किए. यहां हादसे रोकने के लिए इसे चौड़ा करवाया जाएगा, जिसमें तकनीकी अधिकरियों की मदद ली जाएगी.
पढ़ें: पूनिया ने CM पर साधा निशाना, कहा- आशा सहयोगिनियों की मांग को लेकर सरकार संवेदनहीन
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि सभापति संदीप शर्मा को ज्ञात हुआ कि सेंती से महेशपुरम जाने वाले मार्ग पर वृद्वाश्रम के बाहर स्थित चौराहा सकरा है, जिससे यहां दुर्घटना होती रहती है. इसको गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को सभापति संदीप शर्मा ने तकनीकी अधिकारीयों के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त चौराहे को चौड़ा किए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही वहां बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या के लिए भी सभापति संदीप शर्मा ने मौके पर ही एक बड़ा नाला बनाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही वृद्वाश्रम के आस-पास रिक्त पड़ी भूमि पर भी सड़क निर्माण कर सड़क को चौड़ा किये जाने के निर्देश दिए. मौके पर उपस्थिति पार्षद प्रतिनिधि नरेश धाकड़ ने इस चौराहे का नाम शहीद रूपाजी-कृपाजी मार्ग किये जाने की मांग की. इस पर सभापति संदीप शर्मा ने नियमानुसार बोर्ड बैठक मे प्रस्ताव रखे जाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें: जयपुर में बना देश का पहला 3 डी तकनीक युक्त मास्क, 99.9 फीसदी रोकेगा कोरोना संक्रमण
वहीं, सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि यह वृद्धाश्रम काफी समय से बंद पड़ा हुआ है. राज्य सरकार के निर्देश हैं कि जगह-जगह जनता क्लीनिक खोले जाए. ऐसे में इस भवन में जनता क्लीनिक खोला जाएगा. इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. निरीक्षण के दौरान पार्षद शेलेन्द्रसिंह राव, पूर्व पार्षद गोविन्द शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि नरेश धाकड, ब्रजमोहनसिंह, मुरली खत्री, गोपाल मोड़, नगर परिषद के एटीपी नंदकिशोर चंगेरिया, कनिष्ठ अभियन्ता खेमराजसिंह उपस्थित रहे.