ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में ऑपरेशन 'आवाज' के तहत कार्यक्रम आयोजित - कपासन में ऑपरेशन आवाज

महिलाओं से सम्बधित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई और न्याय के प्रति जागरूकता के उदेश्य से चलाए जा रहे अभियान 'आवाज' के तहत गांव मुगाना में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण युवा वर्ग को कानून की जानकारी दी.

Chittorgarh news, Operation Awaaz, woman awareness
कपासन में ऑपरेशन 'आवाज' के तहत कार्यक्रम आयोजित
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:50 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). ऑपरेशन 'आवाज' के तहत गांव मुगाना में महिला और बच्चों को कानुन की जानकारी दी गई. महिलाओं से सम्बधित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई और न्याय के लिए जागरूकता के उदेश्य से चलाए जा रहे अभियान 'आवाज' के तहत गांव मुगाना में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण युवा वर्ग को कानून की जानकारी दी. इस दौरान गांव के लोग मौजूद रहे.

वृत्ताधिकारी दलपत सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में संवलिया धाम आश्रम मुगाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको सम्बोधित करते हुए वृत्त अधिकारी दलपत सिंह भाटी में बताया कि युवाओं के हाथों में देश की बागडोर है. युवा चरित्रवान होगा तो देश को विश्व गुरू बनने से काई नहीं रोक सकता है. एक चरीत्र वान युवा हमेशा महिलाओं को सम्मान से देखता है.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में इस विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित...महिलाओं को किया गया जागरूक, जानें

पुलिस द्वारा प्रदेश भर में महिलाओं से सम्बिधित अपराध के खिलाफ कार्रवाई और न्याय के लिए जागरूकता ऑपरेशन आवाज के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थानाधिकारी हिमाशु सिंह ने युवाओंं को बताया कि एक आदर्श युवा वह होता है, जो अत्याचार के खिलाफ आवज बुलन्द करे. महिला सम्मान की पहली सीढ़ी अपना स्वयं का घर है, जो व्यक्ति अपने माता-पिता, बहन और दादा-दादी का सम्मान करेगा, वो दूसरों की मां बहन का सम्मान करने में पिछे नहीं हटेगा. इस अवसर पर हेड कांस्टेबल तेजमल, रतन लाल जाट, चन्द्रसेन ज्याणी, महिला कांस्टेबल चिकी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कैलाश अहिर, मुकेश जाट, दारा सिंह सहीत मुगाना गावं के लोग उपस्थित रहे.

कपासन (चित्तौड़गढ़). ऑपरेशन 'आवाज' के तहत गांव मुगाना में महिला और बच्चों को कानुन की जानकारी दी गई. महिलाओं से सम्बधित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई और न्याय के लिए जागरूकता के उदेश्य से चलाए जा रहे अभियान 'आवाज' के तहत गांव मुगाना में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण युवा वर्ग को कानून की जानकारी दी. इस दौरान गांव के लोग मौजूद रहे.

वृत्ताधिकारी दलपत सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में संवलिया धाम आश्रम मुगाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको सम्बोधित करते हुए वृत्त अधिकारी दलपत सिंह भाटी में बताया कि युवाओं के हाथों में देश की बागडोर है. युवा चरित्रवान होगा तो देश को विश्व गुरू बनने से काई नहीं रोक सकता है. एक चरीत्र वान युवा हमेशा महिलाओं को सम्मान से देखता है.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में इस विशेष अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित...महिलाओं को किया गया जागरूक, जानें

पुलिस द्वारा प्रदेश भर में महिलाओं से सम्बिधित अपराध के खिलाफ कार्रवाई और न्याय के लिए जागरूकता ऑपरेशन आवाज के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थानाधिकारी हिमाशु सिंह ने युवाओंं को बताया कि एक आदर्श युवा वह होता है, जो अत्याचार के खिलाफ आवज बुलन्द करे. महिला सम्मान की पहली सीढ़ी अपना स्वयं का घर है, जो व्यक्ति अपने माता-पिता, बहन और दादा-दादी का सम्मान करेगा, वो दूसरों की मां बहन का सम्मान करने में पिछे नहीं हटेगा. इस अवसर पर हेड कांस्टेबल तेजमल, रतन लाल जाट, चन्द्रसेन ज्याणी, महिला कांस्टेबल चिकी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कैलाश अहिर, मुकेश जाट, दारा सिंह सहीत मुगाना गावं के लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.