चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के कुंभानगर क्षेत्र में स्थित महिला पुलिस थाने में 'आवाज' अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 'आवाज' अभियान को लेकर महिलाओं और युवतियों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को अपराध पर रोकथाम लगाने को लेकर आवाज अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित महिला थाने में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र दशोरा, महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र दशोरा ने कहा कि इस कार्यक्रम में महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बालिका और महिला लीडर बने. उनकी आवाज बुलंद हो और इसके साथ ही महिलाओं को सम्मान मिले. वह खुद की रक्षा कर सकें और अपने मन की बात लोगों से खुल कर कह सके.
यह भी पढ़ें- आपसी खींचतान में अटकी बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए क्या चल रहा है...
समाज में महिलाओं के प्रति सुरक्षा का वातावरण हो इसके लिए महिलाओं को जागरूक किया गया है. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध में कमी हो इसके लिए खुद महिलाओं को आगे आना होगा. इस अवसर पर महिलाओं को कहा गया कि वह खुद अपने साथ रहने वाली महिलाओं को इस बारे में जागरूक करें. इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं और युवतियों को शपथ भी दिलाई गई तथा अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया गया.