ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के पांच समितियों के अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन - चित्तौड़गढ़ हिंदी न्यूज

चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के पांच स्थायी समितियों के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. जिसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अध्यक्षों को निर्वाचन पत्र सौंप दिया है.

Chittorgarh Zila Parishad, Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ में पांच समितियों के अध्यक्ष का निर्वाचन
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला परिषद में पिछले साल हुए चुनावों के बाद विकास कार्यों को लेकर पांच स्थायी समितियों के अध्यक्षों की घोषणा के चुनाव शनिवार को निर्विरोध संपन्न हुए. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इन अध्यक्षों को निर्वाचन पत्र सौंपा.

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड पिछले साल दिसंबर में चुनाव के बाद बना था. इसमें डॉ. सुरेश धाकड़ जिला प्रमुख बने थे. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के पांच स्थायी समितियों के अध्यक्षों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए हैं. प्रशासन और स्थापना स्थाई समिति, वित्त एवं कराधान स्थाई समिति, शिक्षा स्थाई समिति, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थाई समिति और ग्रामीण जल प्रदाय स्थाई समिति के सदस्यों का निर्वाचन शुक्रवार को हुआ था. वहीं स्थाई समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन 7 अगस्त को किया जाना निर्धारित किया गया था.

स्थाई समिति के सदस्यों के लिए शुक्रवार को प्रत्येक स्थाई समिति के लिए पांच-पांच नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ज्ञानमल खटीक के निर्धारित समयावधि में प्राप्त हुए थे. प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकन वैध पाए जाने पर सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें. BJP से निष्कासन के बाद मैदान में रोहिताश शर्मा, कहा- रथ तैयार है, वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाकर ही चैन लूंगा

वहीं स्थाई समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए शनिवार को प्रत्येक स्थाई समिति के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुए थे. स्थाई समिति के अध्यक्ष के लिए नामांकन प्राप्त होने पाए जाने के कारण सभी का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया. इसमें प्रशासन और स्थापना स्थाई समिति में निर्विरोध निर्वाचित सदस्य पार्वती देवी, डॉ. सुरेश धाकड़, नारायणी देवी, भूपेंद्र सिंह और सुमित्रा मेनारिया निर्वाचित हुए. इस समिति के पदेन अध्यक्ष जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ है.

यह भी पढ़ेंः कैलाश मेघवाल पर दूसरी बार हुआ हमला...पीलीबंगा में 50 लोगों ने घेरा, फावड़े लेकर पीछे भागे

इसी प्रकार वित्त एवं कराधान स्थाई समिति में निर्विरोध सदस्य पुष्पा भील डॉक्टर, ताराचंद मेघवाल, भंवर लाल बलाई, बद्री लाल जाट (जगपुरा) और गब्बरसिंह अहीर निर्वाचित हुए थे. इसमें गब्बरसिंह अहीर को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसी प्रकार शिक्षा स्थाई समिति में निर्विरोध सदस्य कैलाशचंद्र जाट, कृष्णा धाकड़, मौसमी देवी जाट, अभिषेक जैन, अनीता देवी भील निर्वाचित हुए थे. इसमें कैलाश चंद्र जाट को इस समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया है.

इसी प्रकार विकास और उत्पादन कार्यक्रम स्थाई समिति में निर्विरोध सदस्य अमरसिंह हाड़ा, झिनल, छोटूलाल मीणा, हिरीबाई अहीर, उर्मिला खटीक निर्वाचित हुए थे. इसमें से हिरीबाई अहीर समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसी प्रकार ग्रामीण जल प्रदाय स्थाई समिति में निर्विरोध सदस्य बीनू मेघवाल, कैलाशी देवी जाट, शंभूलाल गाडरी, बद्रीलाल जाट (सिंहपुर) और नरबुलाल भील निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस समिति में बद्रीलाल जाट (सिंहपुर) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.

चित्तौड़गढ़. जिला परिषद में पिछले साल हुए चुनावों के बाद विकास कार्यों को लेकर पांच स्थायी समितियों के अध्यक्षों की घोषणा के चुनाव शनिवार को निर्विरोध संपन्न हुए. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इन अध्यक्षों को निर्वाचन पत्र सौंपा.

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड पिछले साल दिसंबर में चुनाव के बाद बना था. इसमें डॉ. सुरेश धाकड़ जिला प्रमुख बने थे. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला परिषद के पांच स्थायी समितियों के अध्यक्षों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए हैं. प्रशासन और स्थापना स्थाई समिति, वित्त एवं कराधान स्थाई समिति, शिक्षा स्थाई समिति, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थाई समिति और ग्रामीण जल प्रदाय स्थाई समिति के सदस्यों का निर्वाचन शुक्रवार को हुआ था. वहीं स्थाई समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन 7 अगस्त को किया जाना निर्धारित किया गया था.

स्थाई समिति के सदस्यों के लिए शुक्रवार को प्रत्येक स्थाई समिति के लिए पांच-पांच नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ज्ञानमल खटीक के निर्धारित समयावधि में प्राप्त हुए थे. प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकन वैध पाए जाने पर सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें. BJP से निष्कासन के बाद मैदान में रोहिताश शर्मा, कहा- रथ तैयार है, वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाकर ही चैन लूंगा

वहीं स्थाई समिति के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए शनिवार को प्रत्येक स्थाई समिति के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुए थे. स्थाई समिति के अध्यक्ष के लिए नामांकन प्राप्त होने पाए जाने के कारण सभी का निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया. इसमें प्रशासन और स्थापना स्थाई समिति में निर्विरोध निर्वाचित सदस्य पार्वती देवी, डॉ. सुरेश धाकड़, नारायणी देवी, भूपेंद्र सिंह और सुमित्रा मेनारिया निर्वाचित हुए. इस समिति के पदेन अध्यक्ष जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ है.

यह भी पढ़ेंः कैलाश मेघवाल पर दूसरी बार हुआ हमला...पीलीबंगा में 50 लोगों ने घेरा, फावड़े लेकर पीछे भागे

इसी प्रकार वित्त एवं कराधान स्थाई समिति में निर्विरोध सदस्य पुष्पा भील डॉक्टर, ताराचंद मेघवाल, भंवर लाल बलाई, बद्री लाल जाट (जगपुरा) और गब्बरसिंह अहीर निर्वाचित हुए थे. इसमें गब्बरसिंह अहीर को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसी प्रकार शिक्षा स्थाई समिति में निर्विरोध सदस्य कैलाशचंद्र जाट, कृष्णा धाकड़, मौसमी देवी जाट, अभिषेक जैन, अनीता देवी भील निर्वाचित हुए थे. इसमें कैलाश चंद्र जाट को इस समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया है.

इसी प्रकार विकास और उत्पादन कार्यक्रम स्थाई समिति में निर्विरोध सदस्य अमरसिंह हाड़ा, झिनल, छोटूलाल मीणा, हिरीबाई अहीर, उर्मिला खटीक निर्वाचित हुए थे. इसमें से हिरीबाई अहीर समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसी प्रकार ग्रामीण जल प्रदाय स्थाई समिति में निर्विरोध सदस्य बीनू मेघवाल, कैलाशी देवी जाट, शंभूलाल गाडरी, बद्रीलाल जाट (सिंहपुर) और नरबुलाल भील निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस समिति में बद्रीलाल जाट (सिंहपुर) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.