चितौड़गढ़. जिले के गंगरार उपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को सूडान देश के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसका रविवार को दूतावास से आदेश आने के बाद पोस्टमार्टम किया गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद चित्तौड़गढ़ से जयपुर ले जाया गया. जहां से सूडान ले जाया जाएगा. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान गंगरार पुलिस के अलावा यूनिवर्सिटी के प्रबंधक भी मौजूद रहें.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्यनरत सुडान निवासी फार्मेसी तृतीय वर्ष के छात्र मोहम्मद की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. छात्र सुबह करीब 9 बजे गेट पास लेकर निकला था. दोपहर में करीब एक बजे इसके साथी उसे उठा कर यूनिवर्सिटी में लाए. यहां की डिस्पेंसरी में उसे मृत घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद जिला चिकित्सालय ले जाया गया, यहां भी चिकित्सकों ने उसे जांच के मृत घोषित कर दिया.
ये पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सूडानी स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, दूतावास को दी गई सूचना
मामले की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. छात्र के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. जिसके बाद दूतावास को सूचना देकर अग्रीम कार्रवाई के आदेश मांगे गए थे. इस सम्बंध में दूतावास से शनिवार को कोई निर्देश नहीं मिले. वहीं रविवार को दूतावास से पोस्टमार्टम के निर्देश मिले. इस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया. इस दौरान मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रबंधक गोविंद गदिया सहित अन्य लोग भी चिकित्सालय पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को जयपुर के लिए रवाना किया. यहां से उसके शव को सुडान ले जाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा होगा.