ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सूडानी स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, दूतावास को दी गई सूचना - शव का पोस्टमार्टम

चित्तौड़गढ़ के गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्यनरत सूडानी छात्र की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद शव को सांवलियाजी राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर
सूडानी छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 8:12 PM IST

चित्तौडगढ़. जिले में गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्यनरत एक सूडानी छात्र की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को सांवलियाजी राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

सूडानी छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत

वहीं, छात्र की मौत की सूचना को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों और दूतावास को सूचना दे दी गई है. साथ ही छात्र की मौत के मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. छात्र की मौत के करीब ढाई घंटे बाद भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने न तो जिला प्रशासन को सूचना दी और न तो दूतावास को इस बाबत कोई सूचना देने की कवायद की.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः मधुमक्खियों ने किया हमला, 5 लोग घायल

पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम ने बताया कि गंगरार की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र मोहम्मद पुत्र अल्ताहर की शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई. इसका शव इसके ही तीन साथी यूनिवर्सिटी में लाए थे, जिन्होंने बाहर की तरफ दीवार के पास शव होने की जानकारी दी थी. छात्र के शव को गंगरार थाना पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस इस संबंध में उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्रवाई करेगी.

पुलिस ने बताया कि यह छात्र शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे यूनिवर्सिटी से आउट पास लेकर बाहर निकला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले गंगरार थानाधिकारी लाभूराम विश्नोई चिकित्सालय पहुंचे थे और इससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. सूचना पर तहसीलदार भूपेन्द्र वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक शहाना खानम, नायाब तहसीलदार लक्ष्मीलाल शर्मा आदि जिला चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नशे में धुत ड्यूटी पर पहुंचा नर्सिंगकर्मी, वीडियो वायरल

इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को दूतावास या परिजनों की सहमति की आवश्यकता है. इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम में मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन से लिखित में एक रिपोर्ट देने को कहा है जिससे कि अग्रिम कार्रवाई की जा सकें. इधर, जानकारी मिली है कि छात्र के नाक और कान से रक्त बह रहा था. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

चित्तौडगढ़. जिले में गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्यनरत एक सूडानी छात्र की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को सांवलियाजी राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

सूडानी छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत

वहीं, छात्र की मौत की सूचना को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों और दूतावास को सूचना दे दी गई है. साथ ही छात्र की मौत के मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. छात्र की मौत के करीब ढाई घंटे बाद भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने न तो जिला प्रशासन को सूचना दी और न तो दूतावास को इस बाबत कोई सूचना देने की कवायद की.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः मधुमक्खियों ने किया हमला, 5 लोग घायल

पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम ने बताया कि गंगरार की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र मोहम्मद पुत्र अल्ताहर की शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते मृत्यु हो गई. इसका शव इसके ही तीन साथी यूनिवर्सिटी में लाए थे, जिन्होंने बाहर की तरफ दीवार के पास शव होने की जानकारी दी थी. छात्र के शव को गंगरार थाना पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस इस संबंध में उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्रवाई करेगी.

पुलिस ने बताया कि यह छात्र शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे यूनिवर्सिटी से आउट पास लेकर बाहर निकला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले गंगरार थानाधिकारी लाभूराम विश्नोई चिकित्सालय पहुंचे थे और इससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. सूचना पर तहसीलदार भूपेन्द्र वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक शहाना खानम, नायाब तहसीलदार लक्ष्मीलाल शर्मा आदि जिला चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: नशे में धुत ड्यूटी पर पहुंचा नर्सिंगकर्मी, वीडियो वायरल

इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को दूतावास या परिजनों की सहमति की आवश्यकता है. इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम में मेवाड़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन से लिखित में एक रिपोर्ट देने को कहा है जिससे कि अग्रिम कार्रवाई की जा सकें. इधर, जानकारी मिली है कि छात्र के नाक और कान से रक्त बह रहा था. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.