चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर चार चरण का मतदान हो रहा है. जिसमें तीन चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं और चौथे चरण का मतदान शनिवार को होगा. जिसको लेकर शुक्रवार को मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के बाद उनको गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
साथ ही प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने सभी मतदान कर्मियों से निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव संपन्न कराने का आह्वान किया है. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर चौथे चरण में जिले की निंबाहेड़ा, गंगरार व चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सदस्यों के अलावा जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान होना है.
मतदान को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही मतदान से पूर्व मतदान दलों का आखरी प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ. इस चरण के मतदान के लिए तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 512 मतदान दलों में 3072 कर्मचारी लगाए गए हैं.
पढ़ें: नर्मदा के पानी पर राजस्थान और गुजरात आमने सामने, नहीं निकल सका विवाद का हल
साथ ही चौथे चरण के प्रशिक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने कहा कि मतदान से पूर्व सभी मतदान कक्ष में मॉक पोल करवाना है. सभी मतदानकर्मी पहले चरण में मतदान करवा चुके हैं. इसके बावजूद भी अगर कोई मन में भ्रांतियां है तो उन भ्रांतियो को यहां दूर करके जाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान ईवीएम से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करवाना है.