चित्तौड़गढ़. राज्य सरकार के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में महिला जागृति अभियान 'आवाज' चलाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को पुलिसकर्मियों ने जिला मुख्यालय से एक वाहन रैली निकाली. इस रैली के माधयम से पुलिसकर्मियों ने आमजन को जागरूक कर उनसे सुझाव मांगे.
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालयों पर महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान 'आवाज' के अंतर्गत जिला कलेक्ट्री परिसर से वाहन रैली निकाली गई. इस रैली को कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वहीं, इस अवसर पर कलक्ट्रेट चौराहे पर पुलिस प्रशासन की तरफ से महिला जागृति अभियान के अंतर्गत एक हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया. जिसमें कलक्टर केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह सहित कई पुलिस अधिकारियों और आमजन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, क्षुब्ध होकर युवक ने जहर खाकर दी जान
जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि बेटी है तो कल है. बेटियों की सुरक्षा हम सभी का पहला कर्तव्य है. साथ ही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि वैसे तो इस अभियान की आवश्यकता पड़नी ही नहीं चाहिए. हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि मां-बेटी और बहनों की रक्षा और सुरक्षा करें.