चित्तौड़गढ़. जिले की गंगरार थाना पुलिस ने केमिकल के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए एक बंद पड़े ढ़ाबे से 75 ड्रम केमिकल और एक ड्रम ऑयल जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं, ढाबे का मालिक और उसका सहयोगी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही हैं.
गंगरार पुलिस उपाधीक्षक दलपत सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस को मुखबिर से टोल नाके के पास बंद पड़े ढाबे पर केमिकल का अवैध भंडारण होने की सूचना मिली थी.
इस पर पुलिस उपाधीक्षक दलपत सिंह भाटी मय जाप्ता के साथ मुखबिर की सूचना के अनुसार नेशनल हाईवे 79 पर कन्हैयालाल के बंद ढाबे के पीछे कन्हैया लाल काखानी, हरदेव विश्नोई और सुरेश चन्द्र के अवैध कारोबार पर दबिश दी. यहां से एक ड्रम इंजन ऑयल जो महाराष्ट्र नंबर के ट्रक से निकाला जा रहा था. इस ट्रक का चालक रोमाशंकर पुत्र रायबहादुर राजपूत निवासी उत्तरप्रदेश और सुरेश पुत्र उदयराम अहीर निवासी जोजरों का खेड़ा को चोरी की नियत से ऑयल निकालते पाया.
वहीं, तलाशी लेकर केमिकल के अवैध 75 ड्रम पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने गंगरार थाने पर चोरी और आवश्यक वस्तु अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया. मौके पर मिले रामाशंकर और सुरेशचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कन्हैया लाल काखानी और हरदेव विश्नोई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं.