चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र में रविवार रात बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस टीम जांच में जुटी है. पुलिस इस मामले में प्रारंभिक रूप से करीबियों को टटोल रही है. रिश्तेदारों से अलग-अलग पूछताछ हो रही है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए अलग-अलग टास्क दिया है. जिस पर अलग-अलग टीमें जांच में जुटी हुई हैं.
भूपालसागर थाने की जाशमा चौकी पर पुलिस टीम डेरा डाले हुए है. वहीं हत्या लूट के उद्देश्य से की गई या और कोई कारण रहा इसकी पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार भूपालसागर थानान्तर्गत रूपपुरा में रविवार रात्रि अपने घर में अकेली सो रही वृद्धा सोसरबाई (70) पति स्व. उदयराम जाट की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर आभूषण लूट लिए थे.
वृद्धा के मकान के आस-पास में रहने वाले लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को कपासन उपाधीक्षक दलपतसिंह भाटी, सीआई हिमांशुसिंह राजावत, भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार अलग-अलग टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- धौलपुर में दबंगों ने किसान की पीट-पीटकर हत्या की, 6 से अधिक पर केस दर्ज
भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि मृतका सोसरबाई स्व. उदयराम की दूसरी पत्नी थी. उदयराम का करीब छह-सात साल पूर्व देहान्त हो गया था. उस समय दोनों पत्नियों के नाम उनके पति उदयराम की 80 बीघा जमीन थी. जो कि दोनो पत्नियों के नाम आधी-आधी दर्ज करवा दी थी. दोनों के मकान अलग-अलग हैं और दोनों अलग अलग ही रहती हैं.
मृतका सोसारबाई का पीहर जाशमा है तथा पति के देहान्त के बाद उसका केयर टेकर बालुराम जाट निवासी जाशमा ही है. मृतका की जमीन पूर्व में ही उसके भाई बालुराम जाट निवासी जाशमा की पत्नि के नाम दर्ज करवा दी गई. उस जमीन को धीरे-धीरे बालूराम ने बेच दिया था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शेष जमीन को भी बालूराम बेचकर मृतका को अपने साथ जाशमा ले जाना चाहता था.
इधर, जानकारी मिली है कि स्व. उदयराम जाट ने पुरण पिता प्रभु लाल जाट निवासी लुणेरा को भी गोद रखा था. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के कानों के ओगनिया एवं हाथों के डोडिया ही बदमाश ले जा पाये. रामनामी कपड़ों के अन्दर छीपी रह गई तथा नथ मृतका ने पहन नही रखी थी. बखारी में रखे 38 हजार रुपए भी सुरक्षित मिल गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वारदात लूट के उद्देश्य से की है या और कोई कारण रहा. पुलिस इसकी जांच की जा रही है.