ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: लॉकडाउन में पुलिस ने बरती सख्ती, जब्त किए वाहन - corona virus

चित्तौड़गढ़ में लोग लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है. बता दें पुलिस ने रविवार को वाहन चालकों पर पूरी सख्ती की. जिसके चलते मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जिले के विभिन्न थानों में कुल 514 वाहन जब्त किये गये.

chittaurgarh news, rajasthan news, hindi news, पुलिस ने बरती सख्ती
चित्तौड़गढ़ में पुलिस बरत रही सख्ती
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में आवश्यक वस्तुओं को लेकर बाजार खोलने के मामले में ऑड इवन सिस्टम लागू किया गया है. जिसके बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किये हैं और रविवार को आवश्यक कार्यों के लिए बाजार में आने वाले लोगों को रोकने की दिशा में पहल की गई.

बता दें कि घरों से बाहर निकले लोगों को चेक पोस्ट बनाकर रोका गया. अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाई और अधिकारियों ने वाहनों को रुकवा कर उनके चालान बनवाए. वहीं वाहनों की जब्ती की कार्रवाई भी की गई. इसके बावजूद भी लोगों की भीड़ बाजारों में बनी रही और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को सुचारू करने में जुटे रहे.

चित्तौड़गढ़ में पुलिस बरत रही सख्ती

इस दौरान चितौड़गढ़ उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा ने भी बाजार में निकल कर लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की. इधर, पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान दुकानों से आवश्यक खरीदारी पर जाने के लिए वाहनों के उपयोग पर पूर्णताय प्रतिबंध के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में रविवार को खरीदारी का दिन था. ऐसे में जिले में जगह-जगह बेरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी की गई.

बता दें कि जिले में बाइक व फोर व्हीलर के भ्रमण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसके चलते अनावश्यक रूप से बिना किसी कारण के शहर में घुमने वाले वाहनों को जब्त किया गया. रविवार को मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जिले के विभिन्न थानों में कुल 514 वाहन जब्त किये गये हैं.

पढ़ें: Special: 'कोरोना योद्धा' नर्स का दर्द... रामगंज में ड्यूटी करके आने के बाद अपने ही घर जाने से रोकते हैं मोहल्लावासी

इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया जाता है कि आवश्यक सामग्री के लिए उपभोक्ता पैदल चल कर ही सामग्री क्रय हेतु सबंधित दुकान पर जाएं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नए प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में लाॅकडाउन के दौरान पूर्व अनुसार जारी पास ही अग्रिम आदेश तक वैध होगें. पुलिस द्वारा नए पास जारी नहीं किए जाएंगे.

चित्तौड़गढ़. जिले में आवश्यक वस्तुओं को लेकर बाजार खोलने के मामले में ऑड इवन सिस्टम लागू किया गया है. जिसके बावजूद बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किये हैं और रविवार को आवश्यक कार्यों के लिए बाजार में आने वाले लोगों को रोकने की दिशा में पहल की गई.

बता दें कि घरों से बाहर निकले लोगों को चेक पोस्ट बनाकर रोका गया. अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाई और अधिकारियों ने वाहनों को रुकवा कर उनके चालान बनवाए. वहीं वाहनों की जब्ती की कार्रवाई भी की गई. इसके बावजूद भी लोगों की भीड़ बाजारों में बनी रही और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं को सुचारू करने में जुटे रहे.

चित्तौड़गढ़ में पुलिस बरत रही सख्ती

इस दौरान चितौड़गढ़ उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा ने भी बाजार में निकल कर लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की. इधर, पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान दुकानों से आवश्यक खरीदारी पर जाने के लिए वाहनों के उपयोग पर पूर्णताय प्रतिबंध के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में रविवार को खरीदारी का दिन था. ऐसे में जिले में जगह-जगह बेरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी की गई.

बता दें कि जिले में बाइक व फोर व्हीलर के भ्रमण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसके चलते अनावश्यक रूप से बिना किसी कारण के शहर में घुमने वाले वाहनों को जब्त किया गया. रविवार को मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जिले के विभिन्न थानों में कुल 514 वाहन जब्त किये गये हैं.

पढ़ें: Special: 'कोरोना योद्धा' नर्स का दर्द... रामगंज में ड्यूटी करके आने के बाद अपने ही घर जाने से रोकते हैं मोहल्लावासी

इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया जाता है कि आवश्यक सामग्री के लिए उपभोक्ता पैदल चल कर ही सामग्री क्रय हेतु सबंधित दुकान पर जाएं. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नए प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में लाॅकडाउन के दौरान पूर्व अनुसार जारी पास ही अग्रिम आदेश तक वैध होगें. पुलिस द्वारा नए पास जारी नहीं किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.