ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 10 हजार किलो केमिकल खुर्दबुर्द करने का मामला किया दर्ज

कपासन के रीको एरिया स्थित केमिकल फैक्ट्री द्वारा विभिन्न फर्मो को भेजा दस हजार किलोग्राम केमिकल गन्तव्य पर नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. कपासन थाने में फैक्ट्री मालिक ने ट्रक चालक के विरुद्ध माल खुर्दबुर्द व अमानत में खयातन करने का मामला दर्ज करवाया हैं.

chittorgarh police,  crime in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने 10 हजार किलो केमिकल खुर्दबुर्द करने का मामला किया दर्ज
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:23 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र के रीको एरिया स्थित केमिकल फैक्ट्री द्वारा विभिन्न फर्मो को भेजा दस हजार किलोग्राम केमिकल गन्तव्य पर नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. कपासन थाने में फैक्ट्री मालिक ने ट्रक चालक के विरुद्ध माल खुर्दबुर्द व अमानत में खयातन करने का मामला दर्ज करवाया हैं.

पढ़ें: फास्टैग के पहले दिन का ब्योरा : 89 टोल नाकों से निकले 686419 वाहन...88.02 फीसदी फास्टैग से गुजरे

जानकारी के अनुसार रीको क्षेत्र स्थित बजाज केमिकल्स के मालिक अनिल कुमार पुत्र एच आर बजाज ने पुलिस में दर्ज रिपार्ट में बताया कि 12 फरवरी को दोपहर ढाई बजे हरियाणा की एक ट्रक जो की उदयपुर प्रगति कारगो मुवर्स ने उपलब्ध करवाई थी. जिसमें दो सौ टिब्बों में भरा दस हजार किलोग्राम केमिकल फैक्ट्री से लदान कर दिल्ली स्थित शेखर केमिकल व बजाज केमिकल्स को भेजा गया था. लेकिन अभी तक उक्त फर्मो के पास माल नहीं पहुंचा.

ट्रक के चालक गुरदासपुर जिले के बटाला तहसील गांव भाटीवाल निवासी चमकोड सिंह पिता दिलबार सिंह व दिल्ली किशनगंज निवासी ट्रक मालिक मंजीत से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो दोनों का फोन नंबर बंद आए. उसके उपरांत उदयपुर स्थित प्रगति कारगो मुवर्स पर जाकर संम्पर्क किया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह दोनों का पता कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच एएसआई माणक को सौंप दी गई है.

कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र के रीको एरिया स्थित केमिकल फैक्ट्री द्वारा विभिन्न फर्मो को भेजा दस हजार किलोग्राम केमिकल गन्तव्य पर नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. कपासन थाने में फैक्ट्री मालिक ने ट्रक चालक के विरुद्ध माल खुर्दबुर्द व अमानत में खयातन करने का मामला दर्ज करवाया हैं.

पढ़ें: फास्टैग के पहले दिन का ब्योरा : 89 टोल नाकों से निकले 686419 वाहन...88.02 फीसदी फास्टैग से गुजरे

जानकारी के अनुसार रीको क्षेत्र स्थित बजाज केमिकल्स के मालिक अनिल कुमार पुत्र एच आर बजाज ने पुलिस में दर्ज रिपार्ट में बताया कि 12 फरवरी को दोपहर ढाई बजे हरियाणा की एक ट्रक जो की उदयपुर प्रगति कारगो मुवर्स ने उपलब्ध करवाई थी. जिसमें दो सौ टिब्बों में भरा दस हजार किलोग्राम केमिकल फैक्ट्री से लदान कर दिल्ली स्थित शेखर केमिकल व बजाज केमिकल्स को भेजा गया था. लेकिन अभी तक उक्त फर्मो के पास माल नहीं पहुंचा.

ट्रक के चालक गुरदासपुर जिले के बटाला तहसील गांव भाटीवाल निवासी चमकोड सिंह पिता दिलबार सिंह व दिल्ली किशनगंज निवासी ट्रक मालिक मंजीत से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो दोनों का फोन नंबर बंद आए. उसके उपरांत उदयपुर स्थित प्रगति कारगो मुवर्स पर जाकर संम्पर्क किया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह दोनों का पता कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच एएसआई माणक को सौंप दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.