चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में गत महीने हुई लाखों रुपए की नगदी और जेवर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 3 लाख 11 हजार 115 नगद और सोने के जेवर बरामद किए हैं. आरोपी रात्रि के समय गांव में पहुंचकर वेंटिलेशन तथा खिड़की आदि तोड़कर घरों में घुस जाते हैं और वारदात को अंजाम देते है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि 22 जनवरी की रात सीताराम जी का खेड़ा गांव में लाल सिंह जाट के घर पर नकबजनी की वारदात हुई थी. लाल सिंह जाट अपने परिवार सहित मकान पर थे और सुबह उठे तो वेंटिलेशन तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों के घर में आने और दो अलमारियों को तोड़कर 3 लाख 34 हजार रुपये और सोने के जेवर चोरी होने का पता चला.
सदर पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में जाट ने बताया कि सुरेश नायक के घर पर भी इसी प्रकार की एक वारदात हुई थी, जिसमें 11 हजार रुपये की नकदी के अलावा सोने चांदी के जेवर और दो बकरे भी चोरी हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों से पूछताछ की. इस दौरान विजयपुर थाना अंतर्गत दुद्धी तलाई निवासी देवा कंजर और समर्थ कंजर को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई.
पूछताछ में सामने आया कि यह लोग रात में अपने वाहनों से गांव में पहुंच जाते हैं और इस प्रकार की वारदातें अंजाम देकर अपने घर पहुंच जाते हैं. दोनों ही आरोपियों ने लाल सिंह के घर नकबजनी की वारदात अंजाम देने का अपराध भी कबूल कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 3 लाख 11 हजार 115 नगद और 2 तोला सोने के जेवर बरामद करे हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि और कहां कहां नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.