ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पुलिस दबिश में 1500 लीटर वाश और 12 भट्टियां नष्ट, 1 तस्कर गिरफ्तार - Chittorgarh illegal liquor news

चित्तौड़गढ़ में पुलिस और आबकारी महकमे की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब 1500 लीटर वाश के अलावा शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया. बता दें पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.

Smuggler arrested in Chittorgarh,  Chittorgarh illegal liquor news
चित्तौड़गढ़ में अवैध देसी शराब नष्ट
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 11:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में गत 2 दिनों से पुलिस की ओर से अवैध देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. वही पुलिस एवं आबकारी महकमें की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार को जिले में कार्रवाई करते हुए करीब 1500 लीटर वाश के अलावा शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध हथकढ़ शराब के निर्माण और बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओं को चिन्हित कर धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रविवार को जिला विशेष टीम, जिला आबकारी और जिले के कई थानाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

इस दौरान अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डों पर दबिश देकर मौके पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम में आने वाले 1500 लीटर महुए के वाश के अलावा 12 शराब निर्माण की भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही 4 लीटर देशी हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए थाना भदेसर और जिला विशेष टीम की ओर से जिले के बानसेन, नेड़िया, मांजिका का गुडा गांव में दबिश देकर 350 लीटर वाश और 3 भट्टियां नष्ट की गई.

पढ़ें- 13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

बेगूं पुलिस ने चेची क्षेत्र के जंगलों में 250 लीटर वाश और 3 भट्टियां और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए. इसी तरह निकुम्भ पुलिस की ओर से 50 लीटर वाश और 2 भट्टियां नष्ट की गई. सदर थाना की पुलिस की ओर से 4 लीटर अवैध देसी हथकड़ शराब के साथ बराड़ा निवासी तुलसीराम पुत्र तेजू रावत को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया.

इसी प्रकार जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर, सहायक आबकारी अधिकारी हरीश और आबकारी थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने मय जाप्ते के और जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने एक साथ संयुक्त रूप से कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के भोईखेड़ा में खेत, जंगल और बेडच नदी के किनारो पर दबिश दी. यहां करीब 800 लीटर वाश और 4 भट्टियां नष्ट की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा.

चित्तौड़गढ़. जिले में गत 2 दिनों से पुलिस की ओर से अवैध देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. वही पुलिस एवं आबकारी महकमें की टीम ने संयुक्त रूप से रविवार को जिले में कार्रवाई करते हुए करीब 1500 लीटर वाश के अलावा शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध हथकढ़ शराब के निर्माण और बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओं को चिन्हित कर धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रविवार को जिला विशेष टीम, जिला आबकारी और जिले के कई थानाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

इस दौरान अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डों पर दबिश देकर मौके पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम में आने वाले 1500 लीटर महुए के वाश के अलावा 12 शराब निर्माण की भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही 4 लीटर देशी हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए थाना भदेसर और जिला विशेष टीम की ओर से जिले के बानसेन, नेड़िया, मांजिका का गुडा गांव में दबिश देकर 350 लीटर वाश और 3 भट्टियां नष्ट की गई.

पढ़ें- 13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

बेगूं पुलिस ने चेची क्षेत्र के जंगलों में 250 लीटर वाश और 3 भट्टियां और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए. इसी तरह निकुम्भ पुलिस की ओर से 50 लीटर वाश और 2 भट्टियां नष्ट की गई. सदर थाना की पुलिस की ओर से 4 लीटर अवैध देसी हथकड़ शराब के साथ बराड़ा निवासी तुलसीराम पुत्र तेजू रावत को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया.

इसी प्रकार जिला आबकारी अधिकारी रेखा माथुर, सहायक आबकारी अधिकारी हरीश और आबकारी थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने मय जाप्ते के और जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने एक साथ संयुक्त रूप से कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के भोईखेड़ा में खेत, जंगल और बेडच नदी के किनारो पर दबिश दी. यहां करीब 800 लीटर वाश और 4 भट्टियां नष्ट की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.