ETV Bharat / state

प्रेग्नेंट लेडी बन बुर्का पहनकर बाथरूम में छिपा रेप का आरोपी, पुलिस ने दबोचा - बुर्का पहनकर बाथरूम में छिपा रेप का आरोपी

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने प्रेग्नेंट लेडी बन बुर्का पहनकर बाथरूम में छिपे रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महिला कांस्टेबल की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

chittorgarh police caught rape accused in Burka
बुर्का पहने आरोपी को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 9:35 AM IST

चित्तौड़गढ़. डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के निर्देशानुसार रविवार को जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक अनोखा केस सामने आया. पुलिस को देखकर रेप का आरोपी बुर्का पहनकर प्रेग्नेंट लेडी बनकर बचने के लिए बाथरूम में छिप गया, लेकिन महिला कांस्टेबल ने उसका राज खोल दिया. इसपर पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई. यह प्रकरण आज शहर में चर्चा का विषय रहा.

कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी नासिर खान की तलाश की गई. उसकी तलाश में पुलिस गांधीनगर स्थित उसके आवास पर पहुंची. घर की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने बाथरूम की तलाशी लेने का प्रयास किया तो घर की एक महिला ने उसमें अपनी प्रेग्नेंट बेटी के होने की बात कही. यह सुनकर पुलिस टीम के कदम रुक गए. प्रेग्नेंट लेडी का मामला होने के कारण पुलिस असमंजस में पड़ गई.

पढ़ें. Banswara Police Action : पुलिस ने भाजपा नेता सहित 848 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस बीच पुलिस अधिकारियों ने आपस में मंत्रणा कर एक महिला कांस्टेबल को बाथरूम में भेजने का निर्णय किया क्योंकि उन्हें आरोपी के छिपे होने की आशंका थी. महिला कांस्टेबल बाथरूम में गई तो पैरों में बूट देख उसे भी शक हुआ. नासिर खान न केवल बुर्के में बैठा था बल्कि महिलाओं का दुपट्टा ओढ़कर प्रेग्नेंट महिला बनकर बाथरूम में बैठा था. महिला कांस्टेबल में राज खोला तो तत्काल पुलिस टीम ने बाथरूम में घुसकर नासिर खां को बुर्के में दबोच लिया. उसके खिलाफ एक महिला ने गत महीने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था और पुलिस उसकी तलाश में थी.

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टाक भी मौजूद थे. गौरतलब है कि जिला पुलिस की ओऱ से आज कार्रवाई कर 553 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में अधिकारियों के साथ 760 पुलिसकर्मी शामिल थे.

चित्तौड़गढ़. डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के निर्देशानुसार रविवार को जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक अनोखा केस सामने आया. पुलिस को देखकर रेप का आरोपी बुर्का पहनकर प्रेग्नेंट लेडी बनकर बचने के लिए बाथरूम में छिप गया, लेकिन महिला कांस्टेबल ने उसका राज खोल दिया. इसपर पुलिस टीम उसे गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई. यह प्रकरण आज शहर में चर्चा का विषय रहा.

कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी नासिर खान की तलाश की गई. उसकी तलाश में पुलिस गांधीनगर स्थित उसके आवास पर पहुंची. घर की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने बाथरूम की तलाशी लेने का प्रयास किया तो घर की एक महिला ने उसमें अपनी प्रेग्नेंट बेटी के होने की बात कही. यह सुनकर पुलिस टीम के कदम रुक गए. प्रेग्नेंट लेडी का मामला होने के कारण पुलिस असमंजस में पड़ गई.

पढ़ें. Banswara Police Action : पुलिस ने भाजपा नेता सहित 848 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस बीच पुलिस अधिकारियों ने आपस में मंत्रणा कर एक महिला कांस्टेबल को बाथरूम में भेजने का निर्णय किया क्योंकि उन्हें आरोपी के छिपे होने की आशंका थी. महिला कांस्टेबल बाथरूम में गई तो पैरों में बूट देख उसे भी शक हुआ. नासिर खान न केवल बुर्के में बैठा था बल्कि महिलाओं का दुपट्टा ओढ़कर प्रेग्नेंट महिला बनकर बाथरूम में बैठा था. महिला कांस्टेबल में राज खोला तो तत्काल पुलिस टीम ने बाथरूम में घुसकर नासिर खां को बुर्के में दबोच लिया. उसके खिलाफ एक महिला ने गत महीने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था और पुलिस उसकी तलाश में थी.

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक बुधराज टाक भी मौजूद थे. गौरतलब है कि जिला पुलिस की ओऱ से आज कार्रवाई कर 553 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई में अधिकारियों के साथ 760 पुलिसकर्मी शामिल थे.

Last Updated : Apr 3, 2023, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.