कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र में पुलिस ने सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सूदखारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों सूदखारों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी हिमाशुं, राहुल और सुजीत को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से तीनों को 2 नवंबर तक से पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर को प्रार्थिया अफसाना बेगम ने एक रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि मेरे पति ने अरुण, सुजित, राहुल, हिमाशुं से रुपये ब्याज पर उधार लिए थे. जिसके बदले में सूदखोरों ने खाली चेक और स्टांप लेकर रखा. वहीं ब्याज देने में जहां देरी होती, उसके बाद सूदखोर एक दिन का 500-1000 की पेनल्टी लगा देते थे. ऐसे में हर महीने जितने पैसे देते उससे कई गुणा ब्याज लगा दिया जाता. बाद में घर पर आकर झगड़ा लड़ाई भी करते थे.
यही नहीं मामला इतना बिगड़ गया कि सूदखोरों ने पति को बंधक बनाकर खाली प्लॉट पर कब्जा कर लिया. पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर भादस की धारा 384,306 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राजू सिंह के जिम्मे किया गया. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुऐ जिला पुलिस अधिक्षक जिला दीपक भार्गव ने ऐसे ब्याज माफियाओं के खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए.
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सरिता सिंह और वृताधिकारी दलपत सिंह भाटी के निर्देश पर थानाधिकारी हिमाशुं सिंह, एएसआई राजू सिंह, हेड कांस्टेबल सुरपाल सिंह कानिं जितेन्द्र सिंह सुनील ने प्रकरण के तथ्यों के बारे में गहनता से विश्लेषण किया और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए. साथ ही धमकाने की ऑडियो रिकार्डिंग प्राप्त कर साक्ष्य संकलन किया गया.
पढ़ेंः राजस्थान शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवधि के लिए स्कूलों का समय बदला, जानें टाइम टेबल..
जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की. वहीं तीनों आरोपी हिमाशुं, राहुल और सुजीत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से तीनों को 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.