चित्तौड़गढ़. शहर में पुलिस गत दिनों नई पुलिया मार्ग पर 25 लाख रुपए की दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा करने में कामयाब रही. जिसमें आरोपियों ने बैंक के कर्मचारी को अपनी इस प्लानिंग में शामिल करते हुए वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि मुख्य अभियुक्त फरार है, लेकिन पुलिस ने महज एक सप्ताह में इस वारदात से पर्दा उठाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसके अलावा पुलिस इस मामले में अब तक 18 लाख 50 हजार की नकदी बरामद कर चुकी है. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कोतवाली पुलिस थाने में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि, 29 दिसंबर को अनाज व्यापारी बसंती लाल बोहरा के साथ नई पुलिया मार्ग पर 25 लाख रुपए की नगदी अज्ञात बाइक सवार छीन ले गए थे. इस मामले में आरपीएस कार्यवाहक थानाधिकारी राजेश कसाना के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापति उप निरीक्षक सुरेश और संग्राम सिंह सहित 12 लोगों की विशेष टीम गठित की गई. वारदात के बाद से ही टीम जांच में जुटी थी.
पुलिस ने विभिन्न कड़ियों को जोड़ते हुए गांधीनगर चित्तौड़गढ़ निवासी हेमेंद्र सिंह, चंदानी, संजय उर्फ सन्नी, राजकुमार, सीतामऊ मंदसौर के मंगल पुत्र बाबू दास बैरागी और सुनील पुत्र भगवान दास बैरागी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा लूट गिरोह का मुख्य सूत्रधार रेवाड़ा थाना राशमी निवासी साहिल पुत्र राजकुमार बैरागी निकला. साथ ही उसके दो अन्य सहयोगियों लाल जी का खेड़ा निवासी प्रभु सिंह और शेती निवासी नरेंद्र उर्फ नैनू की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. साहिल बैरागी के खिलाफ लड़ाई झगड़ा और डकैती सहित तीन प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, राजकुमार के खिलाफ चोरी नकद ने मारपीट हत्या का प्रयास सहित 12 और प्रभु सिंह के खिलाफ छह प्रकरण दर्ज हैं. बता दें कि बैंक कर्मचारी से मित्रता कर वारदात को अंजाम दिया गया था.
अधीक्षक भार्गव ने बताया कि बसंत लाल बोहरा एक अनाज व्यापारी हैं और अपने पार्टनर कैलाश करिया के साथ अनाज का व्यापार करते हैं. अनाज व्यापार को लेकर एक्सिस बैंक से बड़ी रकम का लेन-देन होता रहा है. साहिल बैरागी जो कि लूट के कई मामलों में चालान हो चुके हैं. जिससे जानकारी मिली कि बोहरा एक्सिस बैंक से बड़ी रकम का लेन-देन करता है. ऐसे में उसने अपने मित्र संजय उर्फ सनी को बैंक के ऑफिस बॉय हेमेंद्र सिंह हाड़ा से दोस्ती कर जानकारी लेने को कहा. प्लानिंग के तहत सनी ने अपने एक मित्र सूरज चंदानी के जरिए हेमेंद्र सिंह हाडा से दोस्ती की और उसे मुखबिरी के लिए तैयार किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के अनुसार हेमेंद्र सिंह ने 28 दिसंबर को बसंत लाल बोहरा की ओर से दोपहर में 30 लाख रुपए निकाले जाने की सूचना दी.
जिसपर साहिल अपने साथी प्रभु और नैनू के साथ बैंक पहुंचा लेकिन वे लोग वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. अगले दिन 29 दिसंबर को बसंत लाल बोहरा फिर से 25 लाख रुपए की नकदी लेकर बैंक से निकला तो ऑफिस बॉय हेमेंद्र सिंह हाड़ा ने मुखबिरी करते हुए साहिल को इसकी जानकारी दे दी और साहिल अपने दोनों ही मित्रों के साथ बैंक पहुंच गया. जहां से उसका पीछा करते हुए कैलाश नगर पहुंचे. वहां मौका देखकर इन लोगों ने बसंतीलाल से नगदी से भरा बैग और मोबाइल लूट लिया, लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने मोबाइल पर्ल हॉस्पिटल वाली रोड पर फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट गिरोह के मुख्य आरोपी साहिल बैरागी और उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस अब तक लूटी गई रकम में से 18 लाख 50 हजार की नकदी बरामद कर चुकी है.