ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News : एनडीपीएस आरोपियों को उदयपुर से लेकर लौट रही सीकर पुलिस का किया पीछा, पांच गिरफ्तार - ETV Bharat rajasthan news

एनडीपीएस के आरोपियों को लेकर उदयपुर से लौट रही सीकर पुलिस का कार से कुछ लोगों ने पीछा कर लिया. जिससे पुलिस भी भयभीत हो गई और आरोपियों को छुड़ाने जाने की आशंका को देखते हुए चंदेरिया पुलिस से मदद मांगी. इसके बीच गंगरार पुलिस को मामले की जानकारी मिली. गंगरार पुलिस ने नाकाबंदी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर (Five accused are chasing the police arrested) लिया.

Five accused are chasing the police arrested
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 8:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. एनडीपीएस के आरोपियों को लेकर उदयपुर से लौट रही सीकर पुलिस का कार से कुछ लोगों ने पीछा किया. आरोपियों को छुड़ाने की आशंका से पुलिस ने चंदेरिया पुलिस से मदद मांगी. इस मामले में गंगरार पुलिस ने नाकाबंदी कर पीछा करने वाली कार में सवार 5 लोगों को दबोच (Five accused are chasing the police arrested ) लिया. आरोपियों में एनडीपीएस के एक आरोपी के पिता सहित रिश्तेदार ही निकले. उनके पास 1.92 लाख रुपए नकदी पुलिस ने जब्त कर लिया.

सीकर सदर थाना प्रभारी सुनीता बायल उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के मामले में पकड़े गए आरोपियों को लेकर उदयपुर गई थी. पुलिस राहुल यादव, सुनील, विक्रम को उदयपुर से लेकर सीकर लौट रही थी. इसी दौरान मंगलवाड़ के पास उनकी प्राइवेट गाड़ी का पीछा एक कार करने लगी. कार में सवार लोग लगातार पुलिस टीम का पीछा कर रहे थे. यह देखकर एकबार पुलिस टीम भी भयभीत हो गई.

पढ़ें: Bhilwara police arrested robbers: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

इस बीच पुलिस मंगलवाड़ से 70 से 80 किलोमीटर दूर चंदेरिया थाना इलाके में पहुंच गई. थाना प्रभारी सुनीता बायल ने इस संबंध में चंदेरिया पुलिस को सूचना दी. इस बीच स्थानीय पुलिस ने गंगरार पुलिस को सूचना दे दी और वहां स्टेशन पर हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार की ओेर से नाकाबंदी कर दी गई. सीकर पुलिस जैसे ही गंगरार पहुंची. नाकाबंदी टीम ने पीछा कर रही कार को रोक लिया और उसमें सवार लोगों को दबोच लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के अनुसार पीछा करने वाली कार में सवार आरोपियों ने अपनी पहचान उठेल गांव निवासी नरसिंह और लोकेश, चोरवड़ी अकोला निवासी मुकेश मेनारिया, डूंगला निवासी भावेश शर्मा और वाना उदयपुर निवासी भगवती लाल मेनारिया के रूप बताई है. आरोपी नरसिंह एनडीपीएस के आरोपी सुनील का पिता है. उसके पास 1.50 लाख रुपए और भगवतीलाल के पास 87000 हजार रुपए की नकदी पाई गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी जब्त कर ली है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह लोग सुनील से मिलने की फिराक में थे.

चित्तौड़गढ़. एनडीपीएस के आरोपियों को लेकर उदयपुर से लौट रही सीकर पुलिस का कार से कुछ लोगों ने पीछा किया. आरोपियों को छुड़ाने की आशंका से पुलिस ने चंदेरिया पुलिस से मदद मांगी. इस मामले में गंगरार पुलिस ने नाकाबंदी कर पीछा करने वाली कार में सवार 5 लोगों को दबोच (Five accused are chasing the police arrested ) लिया. आरोपियों में एनडीपीएस के एक आरोपी के पिता सहित रिश्तेदार ही निकले. उनके पास 1.92 लाख रुपए नकदी पुलिस ने जब्त कर लिया.

सीकर सदर थाना प्रभारी सुनीता बायल उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के मामले में पकड़े गए आरोपियों को लेकर उदयपुर गई थी. पुलिस राहुल यादव, सुनील, विक्रम को उदयपुर से लेकर सीकर लौट रही थी. इसी दौरान मंगलवाड़ के पास उनकी प्राइवेट गाड़ी का पीछा एक कार करने लगी. कार में सवार लोग लगातार पुलिस टीम का पीछा कर रहे थे. यह देखकर एकबार पुलिस टीम भी भयभीत हो गई.

पढ़ें: Bhilwara police arrested robbers: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

इस बीच पुलिस मंगलवाड़ से 70 से 80 किलोमीटर दूर चंदेरिया थाना इलाके में पहुंच गई. थाना प्रभारी सुनीता बायल ने इस संबंध में चंदेरिया पुलिस को सूचना दी. इस बीच स्थानीय पुलिस ने गंगरार पुलिस को सूचना दे दी और वहां स्टेशन पर हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार की ओेर से नाकाबंदी कर दी गई. सीकर पुलिस जैसे ही गंगरार पहुंची. नाकाबंदी टीम ने पीछा कर रही कार को रोक लिया और उसमें सवार लोगों को दबोच लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के अनुसार पीछा करने वाली कार में सवार आरोपियों ने अपनी पहचान उठेल गांव निवासी नरसिंह और लोकेश, चोरवड़ी अकोला निवासी मुकेश मेनारिया, डूंगला निवासी भावेश शर्मा और वाना उदयपुर निवासी भगवती लाल मेनारिया के रूप बताई है. आरोपी नरसिंह एनडीपीएस के आरोपी सुनील का पिता है. उसके पास 1.50 लाख रुपए और भगवतीलाल के पास 87000 हजार रुपए की नकदी पाई गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी जब्त कर ली है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह लोग सुनील से मिलने की फिराक में थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.