चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में धर्मस्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने एक किशोर को निरुद्ध किया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने इस प्रकार के मामलों में (Juvenile Detention on Objectionable Remarks on Religious Place) सख्ती से पेश आने की बात कही है.
दरअसल, बिनोता गांव में गैंगस्टर बॉयज नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर समुदाय विशेष के धर्मस्थल के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट सामने आया था. साइबर सेल द्वारा इसकी पुष्टि के बाद निंबाहेड़ा सदर थाना अधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जिस नंबर से यह कमेंट किया गया था, वह कस्बे के एक नाबालिग का निकला. पुलिस ने उसे ट्रेस आउट करते हुए निरुद्ध कर लिया. थाना प्रभारी के अनुसार विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.
पढ़ें : अजमेर में वकील को सोशल मीडिया पर मिली सिर काटने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
इधर जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर (Police Action on Social Media Offensive Remarks) किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक कमेंट नहीं करें, अन्यथा पुलिस संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इस प्रकार की हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.