ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ में मनाया फाग उत्सव, 'आज बिरज में होली रे रसिया' पर थिरकी महिलाएं - फाग उत्सव

चितौड़गढ़ में होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है तो वहीं फाल्गुन के गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है. चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को फाग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाएं गीतों पर झूमती नजर आईं.

चितौड़गढ़ न्यूज , राजस्थान न्यूज, rajasthan news , राजस्थान न्यूज
चितौड़गढ़ में फाग उत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 3:11 PM IST

चितौड़गढ़. फाल्गुन मास शुरू होते ही होली गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है. चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाएं फाल्गुन के गानों पर भगवान के साथ झूमती हुई नजर आई. मंगलवार को शहर में रोहित गोपाल के आशीर्वचन में होली के अवसर पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया.

चितौड़गढ़ में फाग उत्सव का आयोजन

इस अवसर पर फाग उत्सव के भजनों पर भगवान कृष्ण की उपस्थिति में महिलाओं ने कथावाचक रोहित गोपाल ने कान्हा के साथ होली खेली, इस दौरान भजनों की कई प्रस्तुतियां भी दी गई. इसमें मुख्य रूप से 'आज बिरज में होली रे रसिया', 'ऐसी होली खेली रे कान्हा' आदि होली और भगवान कृष्ण के भजनों पर महिलाओं ने झूमते, नाचते, गाते हुए फाग उत्सव मनाया.

पढ़ें: खाकी' का एक चेहरा ये भी, थाने के बाहर चाय बेचने वाले की बेटियों की शादी में भरा मायरा

सर्व हिताय चैरिटी बल ट्रस्ट की ओर से यह फागोत्सव 26 फरवरी से 6 मार्च तक मिंडकी महादेव के पास स्थित ध्यान योग केंद्र के आने वाले समय में निर्माणाधीन बद्रीनाथ धाम के लिए कथावाचक रोहित गोपाल द्वारा तप साधना की जाएगी और वहां पर तप साधना के बाद तप कुंड बनाया जाएगा.

इससे पहले यहां फाग उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की कई महिलाओं ने भगवान कृष्ण के साथ फूलों से होली खेली. इस अवसर पर सर्व हिताय चैरिटेबल ट्रस्ट की समाजसेवी अध्यक्ष सुनीता कुलवाल और तारादेवी जरवाल, चित्रकूट सत्संग मंडल की उमा पुंगलिया, अरुणा सुखवाल,ज्योति चतुर्वेदी कुमकुम पचोरी, नीलाक्षी चौधरी, पायल चौधरी, सीमा पोरवाल, नीलम बांगड़ ,अलका तोतला सहित कई समाजसेवी महिलाएं उपस्थित रहीं.

पढ़ें: जोधपुर में कुरैशी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, 22 टीमों ने लिया भाग

इस अवसर पर कथावाचक रोहित गोपाल ने कहा कि होली के अवसर पर भांग का काफी महत्व होता है और वह भी फाग कान्हा के साथ खेलना एक अजब ही संयोग है. चित्तौड़गढ़ की भूमि पर यह पहला आयोजन हुआ है. आने वाले समय में बद्रीनाथ धाम के लिए यह एक नींव की ईंट साबित होगा. उन्होंने कहा कि होली पर हर चेहरा मुस्कुराता है और रंगों का एहसास कराता है. हमारे देश की अनोखी संस्कृति की झलक फागोत्सव में हमें नजर आती है.

चितौड़गढ़. फाल्गुन मास शुरू होते ही होली गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है. चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाएं फाल्गुन के गानों पर भगवान के साथ झूमती हुई नजर आई. मंगलवार को शहर में रोहित गोपाल के आशीर्वचन में होली के अवसर पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया.

चितौड़गढ़ में फाग उत्सव का आयोजन

इस अवसर पर फाग उत्सव के भजनों पर भगवान कृष्ण की उपस्थिति में महिलाओं ने कथावाचक रोहित गोपाल ने कान्हा के साथ होली खेली, इस दौरान भजनों की कई प्रस्तुतियां भी दी गई. इसमें मुख्य रूप से 'आज बिरज में होली रे रसिया', 'ऐसी होली खेली रे कान्हा' आदि होली और भगवान कृष्ण के भजनों पर महिलाओं ने झूमते, नाचते, गाते हुए फाग उत्सव मनाया.

पढ़ें: खाकी' का एक चेहरा ये भी, थाने के बाहर चाय बेचने वाले की बेटियों की शादी में भरा मायरा

सर्व हिताय चैरिटी बल ट्रस्ट की ओर से यह फागोत्सव 26 फरवरी से 6 मार्च तक मिंडकी महादेव के पास स्थित ध्यान योग केंद्र के आने वाले समय में निर्माणाधीन बद्रीनाथ धाम के लिए कथावाचक रोहित गोपाल द्वारा तप साधना की जाएगी और वहां पर तप साधना के बाद तप कुंड बनाया जाएगा.

इससे पहले यहां फाग उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की कई महिलाओं ने भगवान कृष्ण के साथ फूलों से होली खेली. इस अवसर पर सर्व हिताय चैरिटेबल ट्रस्ट की समाजसेवी अध्यक्ष सुनीता कुलवाल और तारादेवी जरवाल, चित्रकूट सत्संग मंडल की उमा पुंगलिया, अरुणा सुखवाल,ज्योति चतुर्वेदी कुमकुम पचोरी, नीलाक्षी चौधरी, पायल चौधरी, सीमा पोरवाल, नीलम बांगड़ ,अलका तोतला सहित कई समाजसेवी महिलाएं उपस्थित रहीं.

पढ़ें: जोधपुर में कुरैशी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, 22 टीमों ने लिया भाग

इस अवसर पर कथावाचक रोहित गोपाल ने कहा कि होली के अवसर पर भांग का काफी महत्व होता है और वह भी फाग कान्हा के साथ खेलना एक अजब ही संयोग है. चित्तौड़गढ़ की भूमि पर यह पहला आयोजन हुआ है. आने वाले समय में बद्रीनाथ धाम के लिए यह एक नींव की ईंट साबित होगा. उन्होंने कहा कि होली पर हर चेहरा मुस्कुराता है और रंगों का एहसास कराता है. हमारे देश की अनोखी संस्कृति की झलक फागोत्सव में हमें नजर आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.