ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कोरोना जागरूकता का तो पता नहीं... लेकिन मंत्री के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की जरूर धज्जियां उड़ाई - प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव

प्रदेश में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इसी बीच चित्तौड़गढ़ में प्रभारी मंत्री के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान प्रभारी मंत्री लोगों को दूर-दूर खड़े रहने की सलाह देते रहे, लेकिन भीड़ ने उनकी भी नहीं सुनी.

chittaurgarh news, rajasthan news, hindi news
कोरोना जागरूकता रैली में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर सोमवार को राज्यव्यापी कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत में ही जन जागरूकता फैलाने के स्थान पर प्रभारी मंत्री के सामने ही जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि के साथ ही पूरे जिले से कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आ गए. इस दौरान मंत्री लोगों को दूर-दूर खड़े रहने की सलाह देते रहे, लेकिन भीड़ ने उनकी भी नहीं सुनी.

कोरोना जागरूकता अभियान में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान का चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार को आगाज हुआ. जिले के प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव और प्रभारी सचिव रवि जैन ने इस अभियान का शुभारंभ किया, लेकिन शुभारंभ से पहले ही कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई. जागरूकता रथ के आगे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इस जन जागरण अभियान का उद्देश्य आगामी 30 जून तक जिले के विभिन्न स्थलों पर कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम को लेकर प्रचार प्रसार करना है.

इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, लेकिन जिले में जन जागरण अभियान के शुभारंभ पर ही सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया गया. आलम यह था कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आस-पास लोग बिल्कुल चिपक कर खड़े थे. इस दौरान जिला स्तरीय महिला अधिकारी भी मौजूद थी, लेकिन वे दूर ही खड़ी रही.

chittaurgarh news, rajasthan news, hindi news
लोगों की जमा भीड़

यह भी पढ़ेंः झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 22 मरीज

मंत्री ने भी किया आग्रह

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान प्रभारी मंत्री भी लोगों को आग्रह करते रहे कि दूर दूर रहें और नियमों का पालन करें, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि कोई सुन भी नहीं रहा था. बाद में जब इस संबंध में प्रभारी मंत्री से बात की तो उन्होंने यही कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर सोमवार को राज्यव्यापी कोरोना जन जागरूकता अभियान का आगाज हुआ. कार्यक्रम के शुरुआत में ही जन जागरूकता फैलाने के स्थान पर प्रभारी मंत्री के सामने ही जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि के साथ ही पूरे जिले से कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आ गए. इस दौरान मंत्री लोगों को दूर-दूर खड़े रहने की सलाह देते रहे, लेकिन भीड़ ने उनकी भी नहीं सुनी.

कोरोना जागरूकता अभियान में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान का चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार को आगाज हुआ. जिले के प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव और प्रभारी सचिव रवि जैन ने इस अभियान का शुभारंभ किया, लेकिन शुभारंभ से पहले ही कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई. जागरूकता रथ के आगे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. इस जन जागरण अभियान का उद्देश्य आगामी 30 जून तक जिले के विभिन्न स्थलों पर कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम को लेकर प्रचार प्रसार करना है.

इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, लेकिन जिले में जन जागरण अभियान के शुभारंभ पर ही सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया गया. आलम यह था कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आस-पास लोग बिल्कुल चिपक कर खड़े थे. इस दौरान जिला स्तरीय महिला अधिकारी भी मौजूद थी, लेकिन वे दूर ही खड़ी रही.

chittaurgarh news, rajasthan news, hindi news
लोगों की जमा भीड़

यह भी पढ़ेंः झुंझुनू में रविवार को कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 22 मरीज

मंत्री ने भी किया आग्रह

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान प्रभारी मंत्री भी लोगों को आग्रह करते रहे कि दूर दूर रहें और नियमों का पालन करें, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि कोई सुन भी नहीं रहा था. बाद में जब इस संबंध में प्रभारी मंत्री से बात की तो उन्होंने यही कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.