चित्तौड़गढ़. वकीलों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जिसकी बधाई दी वहीं कस्बे के लोगों ने भी शुक्रवार को अपनी खुशी का इजहार किया. प्रातः पुराने बस स्टैंड पर युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में नारे लगाए और आतिशबाजी कर हर्ष जताया. वकीलों ने भी कस्बे में नया कोर्ट खोले के सरकार के निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे अनावश्यक तौर पर लोगों को जिला मुख्यालय जाने से निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें: लोकसभा : सदन की कार्यवाही देखें LIVE
इस मौके पर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, सरफरा , पार्षद नरेंद्र पुरोहित, ललित बैरागी, सत्यनारायण पालीवाल, देवी लाल माली, रमेश झंवर, मदन लाल रेगर, संजय सुराणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
विजयपुर ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर केके शर्मा ने जनसुनवाई की
एक व्यक्ति ने माइक लेकर कहा कि पहली बार कोई कलक्टर हमारे गांव में आया है, आप इसी तरह आते रहें और समस्याओं का समाधान करते रहें, तो वहीं कलक्टर ने भी कहा कि अब तो राज्य सरकार हर दुसरे और तीसरे गुरुवार को गांवों में जा रही है, अब हर दुसरे और तीसरे गुरुवार को उपखंड अधिकारी एक पंचायत में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
कलक्टर ने राज्य सरकार के इस नए अभियान की जानकारी पाकर लोग भी हर्षित हो उठे. जनसुनवाई में प्रधान देवेन्द्र कँवर भाटी, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई, तहसीलदार शिव सिंह, विकास अधिकारी कैलाश बारोलिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
प्रकरणों का त्वरित समाधान के निर्देश
जनसुनवाई में कई प्रकार की समस्याएं निकल कर सामने आए. प्रमुख रूप से जमीन विवाद, रास्ता विवाद, अतिक्रमण, नाली निर्माण, पेयजल समस्या, अवैध निर्माण आदि के प्रकरण आए जिनका कलक्टर ने तुरंत समाधान के निर्देश दिए. जनसुनवाई में एक व्यक्ति ने आकर बताया कि पंचायत भवन के सामने ही अवैध निर्माण हो रहा है, जिस पर कलक्टर ने एक बार निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए और कहा कि इसकी जांच की जाए, अगर यह निर्माण निजी जमीन पर हो रहा है तो ठीक है, अन्यथा इसे नहीं होने दिया जाए.