ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में तीन जगह पथ संचलन का आयोजन, स्वयंसेवकों पर की पुष्प वर्षा

चित्तौड़गढ़ में रविवार को तीन जगहों पर अलग-अलग पथ संचलन का आयोजन किया गया. इस दौरान संचलन के मार्गों पर कई संगठनों से जुड़े लोगों और राहगीरों ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की.

तीन जगह पथ संचलन, rajasthan news, Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ में पद संचलन, पथ संचलन का आयोजन
पथ संचलन का आयोजन
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:32 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर रविवार को तीन जगहों पर अलग-अलग पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने कदम ताल मिलाते हुए विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला. इस दौरान संचलन के मार्गों पर कई संगठनों से जुड़े लोगों और राहगीरों ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की.

चित्तौड़गढ़ में पथ संचलन का आयोजन

जानकारी के अनुसार आगामी फरवरी माह में एक बड़ा पथ संचलन चित्तौड़ में निकलने वाला है. उसी को देखते हुए रविवार को तीन पथ संचलन निकले है. इन पथ संचलन में कतारबद्ध स्वयंसेवक सिर पर काली टोपी, हाथों में दंड और कदम से कदम मिलाते हुए बैंड की ओजस्वी धुनों पर जब नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले देखते ही रह गए.

पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 1.08 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

इस दौरान हर तरफ उत्साह का माहौल था और भारत माता के उद्घोष गूंज रहे थे. हर धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों ने स्वयंसेवकों का हौसला अफजाई करते हुए उनका क्षेत्र में जय घोष से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की. साथ ही गांधीनगर पथ संचलन में 150 स्वयंसेवकों और चंदेरिया पथ संचलन में 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

बता दें कि दोपहर 3 बजे पहला पथ संचलन शहर के गांधीनगर स्थित डीपीएस स्कूल से शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः डीपीएस स्कूल में जाकर संपन्न हुआ. दूसरी ओर चंदेरिया उप नगरीय बस्ती में भी 3 बजे ही दूसरा पंथ संचलन निकला. वहीं शाम 4 बजे भी शहर के संगम मार्ग पर स्थित एक वाटिका से भी पद संचलन का आयोजन हुआ, जो शास्त्री नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः वाटिका में जाकर संपन्न हुआ.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर रविवार को तीन जगहों पर अलग-अलग पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने कदम ताल मिलाते हुए विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला. इस दौरान संचलन के मार्गों पर कई संगठनों से जुड़े लोगों और राहगीरों ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की.

चित्तौड़गढ़ में पथ संचलन का आयोजन

जानकारी के अनुसार आगामी फरवरी माह में एक बड़ा पथ संचलन चित्तौड़ में निकलने वाला है. उसी को देखते हुए रविवार को तीन पथ संचलन निकले है. इन पथ संचलन में कतारबद्ध स्वयंसेवक सिर पर काली टोपी, हाथों में दंड और कदम से कदम मिलाते हुए बैंड की ओजस्वी धुनों पर जब नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले देखते ही रह गए.

पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 1.08 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

इस दौरान हर तरफ उत्साह का माहौल था और भारत माता के उद्घोष गूंज रहे थे. हर धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों ने स्वयंसेवकों का हौसला अफजाई करते हुए उनका क्षेत्र में जय घोष से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की. साथ ही गांधीनगर पथ संचलन में 150 स्वयंसेवकों और चंदेरिया पथ संचलन में 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

बता दें कि दोपहर 3 बजे पहला पथ संचलन शहर के गांधीनगर स्थित डीपीएस स्कूल से शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः डीपीएस स्कूल में जाकर संपन्न हुआ. दूसरी ओर चंदेरिया उप नगरीय बस्ती में भी 3 बजे ही दूसरा पंथ संचलन निकला. वहीं शाम 4 बजे भी शहर के संगम मार्ग पर स्थित एक वाटिका से भी पद संचलन का आयोजन हुआ, जो शास्त्री नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः वाटिका में जाकर संपन्न हुआ.

Intro:चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय पर रविवार को तीन जगहों पर अलग-अलग पथ संचलन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने कदमताल मिलाते हुए विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला। इससे संचलन के मार्गों पर कई संगठनों से जुड़े लोगों व राहगीरों ने भारत माता की जय घोष के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की।Body:जानकारी में आया कि आगामी फरवरी माह में एक बड़ा पथ संचलन चित्तौड़ शहर में निकलने वाला है। उसी को देखते हुवे रविवार को तीन पथ संचलन निकले। इन पथ संचलन में कतारबद्ध स्वयंसेवक सिर पर काली टोपी, हाथों में दंड और कदम से कदम मिलाते हुए बैंड की ओजस्वी धुनों पर जब नगर भ्रमण पर निकले तो देखने वाले देखते ही रह गए। हर तरफ उत्साह का माहौल था। हर तरफ भारत माता के उद्घोष गूंज रहे थे। हर धर्म, जाति व संप्रदाय के लोगों ने स्वयंसेवकों का हौंसला अफजाई करते हुए उनका क्षेत्र में जयघोष से स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे बाद चित्तौड़ के तीन स्थानों से पथ संचलन का आयोजन हुआ। एक पथ संचलन दोपहर 3 बजे शहर के गांधीनगर स्थित डीपीएस स्कूल से शुरू हुआ, जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः डीपीएस स्कूल में जाकर संपन्न हुआ। वहीं दूसरी ओर चंदेरिया उप नगरीय बस्ती में भी 3 बजे ही दूसरा पंथ संचलन निकला। वहीं शाम 4 बजे भी शहर के संगम मार्ग पर स्थित एक वाटिका से भी पद संचलन का आयोजन हुआ, जो शास्त्री नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः वाटिका में जाकर संपन्न हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया गया। गांधीनगर पथ संचलन में 150 स्वयंसेवकों व चंदेरिया पथ संचलन में 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।Conclusion:बाइट - भूपेंद्र आचार्य, विभाग सम्पर्क प्रमुख, आरएसएस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.