चित्तौड़गढ़. शहर के कुंभा नगर की करणी माता का खेड़ा कॉलोनी में उस वक्त दहशत का माहौल हो गया जब लोगों ने कॉलोनी में पैंथर को देखा. पैंथर घुसने की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सवेरे पैंथर को देखा गया और उसके बाद एक घर में घुसने की सूचना मिली. मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इलाके में देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इकट्ठे होने लग गए. वहीं पैंथर की सूचना के बाद पूरा क्षेत्र दहशत में है. पैंथर मकानों में इधर से उधर छलांग लगा रहा है. गनीमत रहा कि पैंथर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
प्रत्यदर्शियों के अनुसार करणीमाता का खेड़ा निवासी पत्रकार दुर्गेश शर्मा के मकान में सबसे पहले पैंथर को घुसते देखा गया था.
वन विभाग ने एक कमरे में पैंथर होने की जानकारी के बाद उस कमरे को सील कर दिया. बाद में उस कमरे में भी पैंथर नहीं होने की सूचना मिली. पैंथर की तलाश जारी हैं. पैंथर को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया. इसमे एक मकान में पैंथर मिल भी गया था. जाल बिछाकर उसे कैद करने की कोशिश की गई लेकिन पैंथर जाल की बंधन से छुटकर शहर की ओर दौड़ पड़ा. माना जा रहा हैं कि पैंथर इस आबादी क्षेत्र में कहीं भी घूस कर बैठा हो सकता हैं. वन विभाग की टीम अनुसंधान में जुटी हैं.