ETV Bharat / state

Panther in Chittorgarh: हादसे में घायल हुआ पैंथर, ट्रेंकुलाइज कर भेजा गया उदयपुर - चित्तौड़गढ़ में पैंथर का मूवमेंट

चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र से शनिवार देर रात एक पैंथर को ट्रेंकुलाइज (Panther in Chittorgarh) किया गया. इसके बाद पैंथर को उपचार के लिए बायोलॉजिकल पार्क उदयपुर भेजा गया है.

Panther in Chittorgarh
Panther in Chittorgarh
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 9:53 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र में बीती रात एक पैंथर के मूवमेंट होने की सूचना (Panther in Chittorgarh) मिलने पर वन विभाग की टीम रविवार सुबह मौके पर पहुंची. टीम निम्बाहेड़ा मार्ग पर घायलावस्था में एक पेड़ के पीछे छिपे पैंथर को रेस्क्यू कर वन विभाग कार्यालय चित्तौड़गढ़ लेकर आई. इसके बाद पैंथर को उपचार के लिए बायोलॉजिकल पार्क उदयपुर भेजा गया.

पढ़ें- Viral Video Of Panther In Chittorgarh: भरी दोपहरी में सड़क पर निकला पैंथर, राहगीर ने किया Video Shoot

क्षेत्रीय वन अधिकारी निंबाहेड़ा राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार रात जिले के भदेसर उपखंड के भालूंडी गांव में पेंथर के मूवमेंट की सूचना मिली थी. यह सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक पेड़ के पीछे घायल अवस्था में मिले पैंथर को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज किया गया. बाद में इसे पिंजरे में रख कर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर वन विभाग कार्यालय लाया गया.

Panther in Chittorgarh

पढ़ें- Panther Trap In Bundi: लक्ष्मीपुरा गांव में शिकारियों के जाल में फंसा पैंथर, रेस्क्यू के लिए पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

उन्होंने बताया कि संभवत: अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर घायल हुआ है. रविवार सुबह पैंथर को उपचार के लिए उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क भेजा गया है. जानकारी में सामने आया कि भदेसर क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट रहता है. शनिवार रात को भी यह पैंथर जंगल में निकला होगा, लेकिन सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया.

बता दें, कुछ दिनों पहले मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukundra Tiger Reserve) क्षेत्र की सड़क पर कोलीपुरा के पास एक पैंथर शाही अंदाज में विचरता (Panther Seen in Rawatbhata Chittorgarh) दिखा था. रावतभाटा क्षेत्र का ये वीडियो एक राहगीर ने कांपते हाथों से शूट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर (Viral Video of Panther in Rawatbhata) दिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि पैंथर सड़क पर घूमता दिखा हो कुछ दिन पहले ही कोटा-रावतभाटा मार्ग पर रूटीन रोडवेज़ बस परिचालक जयराम गहलोत ने भी इस मार्ग पर बस संचालन के दौरान जंगल में अलग-अलग स्थानों पर करीब आधा दर्जन पैंथर देखे जाने की पुष्टि की.

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र में बीती रात एक पैंथर के मूवमेंट होने की सूचना (Panther in Chittorgarh) मिलने पर वन विभाग की टीम रविवार सुबह मौके पर पहुंची. टीम निम्बाहेड़ा मार्ग पर घायलावस्था में एक पेड़ के पीछे छिपे पैंथर को रेस्क्यू कर वन विभाग कार्यालय चित्तौड़गढ़ लेकर आई. इसके बाद पैंथर को उपचार के लिए बायोलॉजिकल पार्क उदयपुर भेजा गया.

पढ़ें- Viral Video Of Panther In Chittorgarh: भरी दोपहरी में सड़क पर निकला पैंथर, राहगीर ने किया Video Shoot

क्षेत्रीय वन अधिकारी निंबाहेड़ा राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार रात जिले के भदेसर उपखंड के भालूंडी गांव में पेंथर के मूवमेंट की सूचना मिली थी. यह सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक पेड़ के पीछे घायल अवस्था में मिले पैंथर को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज किया गया. बाद में इसे पिंजरे में रख कर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर वन विभाग कार्यालय लाया गया.

Panther in Chittorgarh

पढ़ें- Panther Trap In Bundi: लक्ष्मीपुरा गांव में शिकारियों के जाल में फंसा पैंथर, रेस्क्यू के लिए पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

उन्होंने बताया कि संभवत: अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर घायल हुआ है. रविवार सुबह पैंथर को उपचार के लिए उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क भेजा गया है. जानकारी में सामने आया कि भदेसर क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट रहता है. शनिवार रात को भी यह पैंथर जंगल में निकला होगा, लेकिन सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया.

बता दें, कुछ दिनों पहले मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukundra Tiger Reserve) क्षेत्र की सड़क पर कोलीपुरा के पास एक पैंथर शाही अंदाज में विचरता (Panther Seen in Rawatbhata Chittorgarh) दिखा था. रावतभाटा क्षेत्र का ये वीडियो एक राहगीर ने कांपते हाथों से शूट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर (Viral Video of Panther in Rawatbhata) दिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि पैंथर सड़क पर घूमता दिखा हो कुछ दिन पहले ही कोटा-रावतभाटा मार्ग पर रूटीन रोडवेज़ बस परिचालक जयराम गहलोत ने भी इस मार्ग पर बस संचालन के दौरान जंगल में अलग-अलग स्थानों पर करीब आधा दर्जन पैंथर देखे जाने की पुष्टि की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.