ETV Bharat / state

पैंथर ने किया भैंस के बछड़ों का शिकार, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 3:08 PM IST

चित्तौड़गढ़ में एक पैंथर ने भैंस के दो बछड़ों का शिकार (Panther Hunted Two Claves) किया. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

पैंथर ने किया भैंस के दो बछड़ों का शिकार,
पैंथर ने किया भैंस के दो बछड़ों का शिकार,

चित्तौड़गढ़. शहर के निकट सहनावा ग्राम पंचायत में रविवार रात्रि पैंथर ने भैंस के दो बछड़ों का शिकार किया है. सुबह जब परिवार के लोग भैंस का दूध निकालने गए तो उनकी गर्दन से खून बह रहा था. सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और मौके का निरीक्षण किया.

बाड़े में दूध निकालने गई तो मामले का पता चला : रेंजर मनोज शर्मा ने बताया कि घटना सहनवा पंचायत के पास पस्तोली गांव की है. उदय लाल जटिया रविवार रात्रि में घर के बाहर पशुओं के लिए बने बाड़े में मवेशियों को चारा-पानी डालने के बाद घर में सो गया. सोमवार सुबह उदय लाल की पत्नी दूध निकालने के लिए बाड़े में गई तो भैंस के दोनों ही बछड़ों को मृत पाकर घबरा गई. परिवार के साथ आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया.

  1. ये भी पढ़ें. बाघिन ने कुत्ते के पीछे लगाई दौड़, शिकार करते वक्त कैमरे में कैद, देखें VIDEO
  2. ये भी पढ़ें. अलवर में बाघ ने किया गाय का शिकार, खौफ में लोग

पीड़ित परिवार को सहायता राशि : ग्रामीणों ने गांव के आसपास पैंथर की तलाश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. विभागीय टीम ने मौका निरीक्षण के बाद उच्च अधिकारियों को हालात से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को विभाग के नियमानुसार उचित सहायता राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. बता दें कि घोसुंडा सहनवा, कन्नौज सहित भदेसर का एक बहुत बड़ा इलाका पैंथर का गढ़ माना जाता है, जहां गांव में आए दिन पैंथर की गतिविधियां देखने में आती है.

चित्तौड़गढ़. शहर के निकट सहनावा ग्राम पंचायत में रविवार रात्रि पैंथर ने भैंस के दो बछड़ों का शिकार किया है. सुबह जब परिवार के लोग भैंस का दूध निकालने गए तो उनकी गर्दन से खून बह रहा था. सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और मौके का निरीक्षण किया.

बाड़े में दूध निकालने गई तो मामले का पता चला : रेंजर मनोज शर्मा ने बताया कि घटना सहनवा पंचायत के पास पस्तोली गांव की है. उदय लाल जटिया रविवार रात्रि में घर के बाहर पशुओं के लिए बने बाड़े में मवेशियों को चारा-पानी डालने के बाद घर में सो गया. सोमवार सुबह उदय लाल की पत्नी दूध निकालने के लिए बाड़े में गई तो भैंस के दोनों ही बछड़ों को मृत पाकर घबरा गई. परिवार के साथ आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया.

  1. ये भी पढ़ें. बाघिन ने कुत्ते के पीछे लगाई दौड़, शिकार करते वक्त कैमरे में कैद, देखें VIDEO
  2. ये भी पढ़ें. अलवर में बाघ ने किया गाय का शिकार, खौफ में लोग

पीड़ित परिवार को सहायता राशि : ग्रामीणों ने गांव के आसपास पैंथर की तलाश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. विभागीय टीम ने मौका निरीक्षण के बाद उच्च अधिकारियों को हालात से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को विभाग के नियमानुसार उचित सहायता राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. बता दें कि घोसुंडा सहनवा, कन्नौज सहित भदेसर का एक बहुत बड़ा इलाका पैंथर का गढ़ माना जाता है, जहां गांव में आए दिन पैंथर की गतिविधियां देखने में आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.