चित्तौड़गढ़. शहर के समीपवर्ती राम चौक में गुरुवार रात्रि पैंथर की हलचल देखी गई. उसने एक गाय को अपना शिकार बनाया. सुबह जब मालिक पहुंचा तो यह देख कर घबरा गया. सूचना के बाद आसपास के लोग भी पहुंचे. इस दौरान पैंथर ने गाय का शिकार किया, जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. पिछले कुछ समय से इलाके में पैंथर की मूवमेंट देखा जा रहा है, जिससे गांव के लोगों में दहशत है.
हलवाई राजू लाल शर्मा ने बताया कि कई दिनों से पैंथर की दहाड़ सुनने को मिल रही है. पहले भी कई बार पैंथर बछड़ों एवं गायों का शिकार कर चुका है. गुरुवार शाम को बाड़े में बांधने के बाद पशुपालक अपने घर पर चला गया. सुबह जब लौटा तो गाय को मृत पाया. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात में पैंथर की दहाड़ भी सुनी गई थी, लेकिन डर के मारे कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकला.
शर्मा के अनुसार इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई. उनका आरोप था कि ग्रामीणों द्वारा पहले भी वन विभाग में कई बार शिकायत दी गई और पिंजरा लगवाने की मांग की गई थी, लेकिन उसके बावजूद वन विभाग द्वारा पैंथर को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटना से गांव में महिलाएं और बच्चे सभी डर के साए में रहने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्दी से जल्दी पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़कर ग्रामीणों को राहत दिलाई जाए. आपको बता दें कि भदेसर इलाका पैंथर की मूवमेंट का मुख्य गढ़ बन चुका है. जहां आए दिन लोगों को पैंथर दिखाई देते हैं. यह इलाका घना जंगल होने के साथ-साथ पहाड़ी इलाका भी है. इस कारण यहां तेजी से पैंथर का कुनबा पनप रहा है.