ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया संपन्न...BJP के खाते में 9 उप प्रधान, 2 पर सिमटी कांग्रेस - Panchayati Raj election concluded

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को उप जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में उप प्रधान के निर्वाचन के साथ पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई. इस दौरान भाजपा ने उप जिला प्रमुख के साथ-साथ 9 पंचायत समितियों में अपने प्रधान बना लिए, जबकि कांग्रेस दो पंचायत समितियों में ही सिमट कर रह गई.

Panchayati Raj election concluded, पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया संपन्न
पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया संपन्न
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:20 PM IST

चित्तौड़गढ़. उप जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में उप प्रधान के निर्वाचन के साथ ही शुक्रवार को पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने उप जिला प्रमुख के साथ-साथ 9 पंचायत समितियों में अपने प्रधान बना लिए, जबकि कांग्रेस दो पंचायत समितियों में ही सिमट कर रह गई.

पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया संपन्न

अधिकांश पंचायत समितियों में उप प्रधान का निर्विरोध निर्वाचन हो गया, जबकि कुछ स्थानों पर मतदान की प्रक्रिया भी निभाई गई. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में पप्पू देवी जाट उप प्रधान बनी हैं, तो वहीं निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में जगदीश आंजना को उप प्रधान पद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में रघुनाथ भील उप प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, बेगूं पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर गोदूलाल गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, भदेसर पंचायत समिति में भी उप प्रधान का पद उर्मिला कंवर को भी निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. जबकि बड़ीसादड़ी पंचायत समिति में भाजपा के रामचंद्र जोशी उप प्रधान, डूंगला पंचायत समिति में भाजपा के रणजीत सिंह सारंगदेवोत, कपासन पंचायत समिति में कांग्रेस के हर्षवर्धन गाडन उप प्रधान निर्वाचित हुए हैं.

पढ़ें- जेके लोन अस्पतालः कोटा में नवजात शिशुओं की मौत का जिम्मेदार कौन?...11 दिनों में 29 की टूटी सांसें

गंगरार पंचायत समिति में कांग्रेस की गिरिजा देवी जाट उप्रधान चुनी गई हैं. वहीं भूपालसागर से भाजपा की भगवती देवी गूर्जर उप प्रधान चुनी गई हैं. राशमी पंचायत समिति में भाजपा के राजकुमार सोनी निर्वाचित हुए हैं. गंगरार पंचायत समिति में कांग्रेस की गिरिजा देवी जाट उप्रधान चुनी गई है. वहीं भूपालसागर से भाजपा की भगवती देवी गूर्जर उप प्रधान चुनी गई है. राशमी पंचायत समिति में भाजपा के राजकुमार सोनी निर्वाचित हुए.

चित्तौड़गढ़. उप जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में उप प्रधान के निर्वाचन के साथ ही शुक्रवार को पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने उप जिला प्रमुख के साथ-साथ 9 पंचायत समितियों में अपने प्रधान बना लिए, जबकि कांग्रेस दो पंचायत समितियों में ही सिमट कर रह गई.

पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया संपन्न

अधिकांश पंचायत समितियों में उप प्रधान का निर्विरोध निर्वाचन हो गया, जबकि कुछ स्थानों पर मतदान की प्रक्रिया भी निभाई गई. चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में पप्पू देवी जाट उप प्रधान बनी हैं, तो वहीं निम्बाहेड़ा पंचायत समिति में जगदीश आंजना को उप प्रधान पद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में रघुनाथ भील उप प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, बेगूं पंचायत समिति में उप प्रधान पद पर गोदूलाल गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, भदेसर पंचायत समिति में भी उप प्रधान का पद उर्मिला कंवर को भी निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. जबकि बड़ीसादड़ी पंचायत समिति में भाजपा के रामचंद्र जोशी उप प्रधान, डूंगला पंचायत समिति में भाजपा के रणजीत सिंह सारंगदेवोत, कपासन पंचायत समिति में कांग्रेस के हर्षवर्धन गाडन उप प्रधान निर्वाचित हुए हैं.

पढ़ें- जेके लोन अस्पतालः कोटा में नवजात शिशुओं की मौत का जिम्मेदार कौन?...11 दिनों में 29 की टूटी सांसें

गंगरार पंचायत समिति में कांग्रेस की गिरिजा देवी जाट उप्रधान चुनी गई हैं. वहीं भूपालसागर से भाजपा की भगवती देवी गूर्जर उप प्रधान चुनी गई हैं. राशमी पंचायत समिति में भाजपा के राजकुमार सोनी निर्वाचित हुए हैं. गंगरार पंचायत समिति में कांग्रेस की गिरिजा देवी जाट उप्रधान चुनी गई है. वहीं भूपालसागर से भाजपा की भगवती देवी गूर्जर उप प्रधान चुनी गई है. राशमी पंचायत समिति में भाजपा के राजकुमार सोनी निर्वाचित हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.