चित्तौड़गढ़. जिले की भदेसर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में बोलते हुए भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पार्टी को मिली प्रचण्ड जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत हम कांग्रेस विहीन सत्ता की ओर बढ़ रहे हैं. अब सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि क्षेत्र के विकास में हम खरे उतरने का प्रयास करें.
जानकारी के अनुसार जिले में भदेसर पंचायत समिति के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह शनिवार को भदेसर उपखण्ड मुख्यालय स्थित एक निजी वाटिका में हुआ. इस अवसर पर पंचाचतीराज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की जीत है. अब हमारी जिम्मेदारी है कि कार्यकर्ताओं के विश्वास पर हम खरे उतरने का प्रयास करें.
विधायक आक्या ने विश्वास दिलाया कि जब कभी भी कार्यकर्ता पर किसी तरह की मुसीबत आती है, तो चित्तौडगढ़ जिले की ही नहीं, प्रदेश के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े मिलेंगे.
पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी ने कहा कि कितने भी विकास कर ले, लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता अगर खुश नहीं हो, तो हम चुनाव नहीं जीत सकते. इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह सहित पूरी भाजपा टीम व पूर्ववति प्रधानों को भी धन्यवाद दिया, जिनकी इनकी बदौलत ही पंचायत समिति में भाजपा को प्रचण्ड जीत मिली है. कृपालानी ने कहा कि सरकार 2-4 माह की मेहमान है. इसके बाद बीजेपी प्रचण्ड बहुमत से पुनः सरकार बनाएगी. यह मेरा दावा है.
समारोह को सम्बोधित करते हुए कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने कहा कि इन दो वर्षो में कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त हो गई है, इसलिए जनता ने सरकार को सबक सिखाते हुए हमें गांवों का विकास करने के लिए सत्ता सौंपी है. बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने कहा कि जनता ने भाजपा के विश्वास को वोट दिया है, हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. यह जीत आम कार्यकर्ता की जीत है.