ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पान केबिन संचालक से सोने के चेन की ठगी, CCTV में कैद हुए आरोपी

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:50 PM IST

चित्तौड़गढ़ में ठगों ने एक पान केबिन चलाने वाले से उसका सोने की चेन ठगी कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाजार में लगे CCTV को खंगाल कर ठगों की तलाश कर रही है.

Cheating incident in Chittorgarh, Fraud from pan cabin operator
पान केबिन संचालक से ठगी

चित्तौड़गढ़. शहर के ढूंचा बाजार स्थित एक पान की केबिन चलाने वाले दुकानदार से सोमवार को दिन दहाड़े दो युवक सोने की चेन ठगी कर ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बाजार में लगे CCTV कैमरे खंगाले है. फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है. हालांकि बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले ढूंचा बाजार में पान की केबिन चलाने वाले श्याम तंबोली सोमवार को केबिन में बैठा था तभी शाम को करीब 4 बजे दो युवक ग्राहक बन कर इसकी केबिन पर पहुंचे तथा उन्होंने गुटके खरीदे. साथ ही दुकानदार से बोले कि गले में पहनी सोने की चेन अच्छी है. ऐसी उन्हें भी बनानी है. इसको लेकर सोने की चेन खोल कर उनके हाथ में रख दी. बस ठगों के लिए यह सुनहरा मौका था वह सोने की चेन लेकर मौके से फरार हो गए और दुकानदार देखता ही रह गया.

पढ़ें- दादा को लेने जा रहे युवक की कुछ युवकों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

व्यवसायी चिल्लाया तब तक दोनों बदमाश पल्सर बाइक पर भाग खड़े हुए. वहीं दोनों ठगों की यह करतूत सीसी टीवी में कैद हो गई. जानकारी मिलने पर कई व्यवसायी मौके पर जुट गए. इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. इस पर कोतवाली थाने से एएसआई अमरसिंह भी मौके पर पहुंचे. यहां सीसीटीवी के माध्यम से अब ठगों की तलाश में जुटी है. चित्तौड़गढ़ शहर की घनी आबादी के बीच स्थित बाजार से दिन दहाड़े अज्ञात बदमाश चेन ठग कर भागने में सफल रहे और उनका नाकाबंदी में भी कहीं पता नहीं चल पाया.

चित्तौड़गढ़. शहर के ढूंचा बाजार स्थित एक पान की केबिन चलाने वाले दुकानदार से सोमवार को दिन दहाड़े दो युवक सोने की चेन ठगी कर ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बाजार में लगे CCTV कैमरे खंगाले है. फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है. हालांकि बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले ढूंचा बाजार में पान की केबिन चलाने वाले श्याम तंबोली सोमवार को केबिन में बैठा था तभी शाम को करीब 4 बजे दो युवक ग्राहक बन कर इसकी केबिन पर पहुंचे तथा उन्होंने गुटके खरीदे. साथ ही दुकानदार से बोले कि गले में पहनी सोने की चेन अच्छी है. ऐसी उन्हें भी बनानी है. इसको लेकर सोने की चेन खोल कर उनके हाथ में रख दी. बस ठगों के लिए यह सुनहरा मौका था वह सोने की चेन लेकर मौके से फरार हो गए और दुकानदार देखता ही रह गया.

पढ़ें- दादा को लेने जा रहे युवक की कुछ युवकों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

व्यवसायी चिल्लाया तब तक दोनों बदमाश पल्सर बाइक पर भाग खड़े हुए. वहीं दोनों ठगों की यह करतूत सीसी टीवी में कैद हो गई. जानकारी मिलने पर कई व्यवसायी मौके पर जुट गए. इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. इस पर कोतवाली थाने से एएसआई अमरसिंह भी मौके पर पहुंचे. यहां सीसीटीवी के माध्यम से अब ठगों की तलाश में जुटी है. चित्तौड़गढ़ शहर की घनी आबादी के बीच स्थित बाजार से दिन दहाड़े अज्ञात बदमाश चेन ठग कर भागने में सफल रहे और उनका नाकाबंदी में भी कहीं पता नहीं चल पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.