चित्तौड़गढ़. एनसीबी जोधपुर की ओर से पकड़ी गई 118 किलो अवैध अफीम के मामले में सजा भुगतते समय पेरोल से फरार तस्कर आखिरकार चित्तौड़गढ़ पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उस पर मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं, कोतवाली निम्बाहेड़ा के अफीम की तस्करी के मामले में वांछित था. अपराधी विजय सिह उर्फ गोटु को कोतवाली निम्बाहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्रवाई के तहत एएसपी बुगलाल मीना और डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन और थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा राम सुमेर मीणा के सुपरविजन में कार्रवाई की गई. एएसआई सूरज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के अफीम तस्करी के मामले में वांछित अपराधी विजय सिंह उर्फ गोटु बन्ना सेमली मोड़ थाना जावद नीमच एमपी पर आने वाला है.
पढ़ें. Rajasthan : बांसवाड़ा रेंज आईजी की कार्रवाई, मादक पदार्थ तस्करों की 12 करोड़ की संपत्ति सीज
पढ़ेंः Opium Smuggling Case in Ajmer : GRP ने 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
इन मामलों में चल रहा था वांछित : इस पर एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता सेमली मोड़ पर पहुंच गए और अपराधी विजय सिंह उर्फ गोटु बन्ना पुत्र भगवान सिंह को दबोच लिया. बता दें कि आरोपी विजय सिंह उर्फ गोटु बन्ना एनसीबी जोधपुर के वर्ष 2010 के 118 किलो अवैध अफीम तस्करी के प्रकरण में सजा के दौरान पेरोल से फरार हो गया था. नीमच सीटी थाना के वर्ष 2020 के एनडीपीएस एक्ट में 50 किलोग्राम अवैध अफीम के मामले में वाछित चल रहा है.