चित्तौड़गढ़. इन दिनों अफीम की फसल के चलते मादक पदार्थों की तस्करी जारी है. वहीं पुलिस की ओर से भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिले की बड़ी सादड़ी थाना पुलिस ने 27 किलो डोडा चूरा परिवहन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति बाइक पर डोडा चूरा की तस्करी कर रहा था.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया, बड़ी सादड़ी थानाधिकारी रामरूप मीणा ने जाप्ते के साथ निकुंभ-बड़ी सादड़ी मार्ग पर भगवानपुरा गांव की सरहद में कार्रवाई की. यहां नाकेबंदी के दौरान एक बाइक सवार आता दिखाई दिया, जिसे रुकवाकर उसके पीछे बंधे बोरे की तलाशी ली. इस बोरे के अंदर डोडा चूरा भरा हुआ था, जिसका वजन 27 किलो निकला. इस पर बड़ी सादड़ी थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में प्लास्टिक के दानों की आड़ में तस्करी का भंड़ाफोड़, ट्रक से 371 kg डोडा चूरा जब्त
मामले में बाइक चालक डूंगला थाना क्षेत्र के कीर खेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र देवा कीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक और डोडा चूरा जप्त किया है. इस मामले में अग्रिम अनुसंधान डूंगला थानाधिकारी संग्राम सिंह को सौंपा गया है.