ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से दीवार ढही, एक ही परिवार के 3 सदस्य मलबे में दबे, एक की मौत

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 11:44 PM IST

चित्तौड़गढ़ के राशमी इलाके में आ​काशीय बिजली गिरने से दीवार गिरी और इसके मलबे में एक ही परिवार के तीन लोग दब गए. इनमें से एक की मौत हो गई.

one died due to lightning in Chittorgarh, 2 others injured
आकाशीय बिजली गिरने से दीवार ढही, एक ही परिवार के 3 सदस्य मलबे में दबे, वृद्ध की मौत

चित्तौड़गढ़. जिले के राशमी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सहित दो जने घायल हो गए. दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर बताई गई है. सूचना पर राशमी पुलिस मौके पर पहुंची.

दिनभर बादल छाए रहने के बाद आज शाम मौसम ने अचानक पलटा खाया और बूंदाबांदी शुरू हो गई. इस दरमियान अचानक एक मकान की दीवार पर आकाशीय बिजली गिरी और दीवार भरभरा कर पास के मकान के ढालिये पर जा गिरी. उस दौरान 60 वर्षीय रतन लाल पुत्र कजोड़ बेरवा अपनी पत्नी 55 वर्षीय घीसी बाई और 11 वर्षीय पुत्र उदय लाल पुत्र किशनलाल के साथ बारिश से बचने के लिए ढालिये में ही थे. तीनों ही दीवार के मलबे में दब गए. अचानक आकाशीय बिजली गिरने के बाद दीवार ढहने की आवाज सुनकर पास रहने वाले उनके परिवार के लोगों के अलावा गांव के लोग भी दौड़ पड़े और तीनों को मलबे से बाहर निकाला.

पढ़ें: राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 4 की मौत, एक मासूम सहित 4 लोग झुलसे

परिवार के लोग तत्काल ही तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रतन लाल बेरवा को मृत घोषित कर दिया. जबकि घीसी बाई और उदयलाल को भर्ती कर लिया गया. घीसीबाई की गर्दन पर गंभीर चोट आने के साथ उनका एक पैर भी फैक्चर हो गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं उदयलाल का उपचार चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शी दयालाल ने बताया कि अचानक ही आकाश बिजली गिरने के बाद पड़ोस के मकान की दीवार ढह गई और उसके चाचा के मकान के बाहर बने चद्दरे के ढालिये पर जा गिरी. आवाज सुनकर वे लोग मौके पर पहुंचे और मलबे से तीनों को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय लाए. जहां चिकित्सकों ने उसके चाचा को मृत घोषित कर दिया.

चित्तौड़गढ़. जिले के राशमी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सहित दो जने घायल हो गए. दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर बताई गई है. सूचना पर राशमी पुलिस मौके पर पहुंची.

दिनभर बादल छाए रहने के बाद आज शाम मौसम ने अचानक पलटा खाया और बूंदाबांदी शुरू हो गई. इस दरमियान अचानक एक मकान की दीवार पर आकाशीय बिजली गिरी और दीवार भरभरा कर पास के मकान के ढालिये पर जा गिरी. उस दौरान 60 वर्षीय रतन लाल पुत्र कजोड़ बेरवा अपनी पत्नी 55 वर्षीय घीसी बाई और 11 वर्षीय पुत्र उदय लाल पुत्र किशनलाल के साथ बारिश से बचने के लिए ढालिये में ही थे. तीनों ही दीवार के मलबे में दब गए. अचानक आकाशीय बिजली गिरने के बाद दीवार ढहने की आवाज सुनकर पास रहने वाले उनके परिवार के लोगों के अलावा गांव के लोग भी दौड़ पड़े और तीनों को मलबे से बाहर निकाला.

पढ़ें: राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 4 की मौत, एक मासूम सहित 4 लोग झुलसे

परिवार के लोग तत्काल ही तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रतन लाल बेरवा को मृत घोषित कर दिया. जबकि घीसी बाई और उदयलाल को भर्ती कर लिया गया. घीसीबाई की गर्दन पर गंभीर चोट आने के साथ उनका एक पैर भी फैक्चर हो गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं उदयलाल का उपचार चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शी दयालाल ने बताया कि अचानक ही आकाश बिजली गिरने के बाद पड़ोस के मकान की दीवार ढह गई और उसके चाचा के मकान के बाहर बने चद्दरे के ढालिये पर जा गिरी. आवाज सुनकर वे लोग मौके पर पहुंचे और मलबे से तीनों को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय लाए. जहां चिकित्सकों ने उसके चाचा को मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.