ETV Bharat / state

गैस भभकने से झुलसे वृद्ध ने दम तोड़ा, बेटे का उपचार जारी

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 3:35 PM IST

चित्तौड़गढ़ के बेगूं में रसोई गैस सिलेंडर भभकने से हुए हादसे में झुलसे वृद्ध ने दम तोड़ दिया. इस घटना में घायल उसके बेटे का उपचार जारी है.

old man scorched due to fire in gas cylinder died in Chittorgarh
गैस भभकने से झुलसे वृद्ध ने दम तोड़ा, बेटे का उपचार जारी

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं इलाके में गैस भभकने से झुलसे वृद्ध की मौत हो गई. उसने गत रात्रि उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि पुत्र का उपचार जारी है. इस घटना में तीन जने झुलस गए थे. बेगूं पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक अजय राज सिंह ने बताया कि पीपली खेड़ा गांव में गत 1 जुलाई को सुबह यह हादसा हुआ था.

नंदलाल धाकड़ के परिवार के लोगों ने सुबह चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा चालू किया, लेकिन जला नहीं. पाइप में एयर की आशंका में परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर पाइप खोल दी और उसे फिर से कनेक्ट करते हुए माचिस जलाई तो अचानक गैस सिलेंडर भभक उठा और आग लग गई. अचानक इस घटनाक्रम से परिवार के लोग घबरा गए और सब इधर-उधर भागने लगे. आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में 3 लोग झुलस गए, जिनमें 70 वर्षीय नंदलाल पुत्र रामा धाकड़, उसका पुत्र 35 वर्षीय रोशन और मोहन लाल धाकड़ शामिल है.

पढ़ें: Rajasthan Jaisalmer Jail: सिलेंडर में लीकेज से अचानक लगी आग, 4 कैदी झुलसे, 2 की हालत गंभीर

गांव के लोगों ने तत्काल उन्हें बेगूं उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नंदलाल और उसके बेटे रोशनलाल को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया जबकि मोहनलाल का बेगूं में ही उपचार चला. दोनों ही पिता पुत्र की हालत गंभीर थी. ऐसे में चिकित्सकों ने प्रायमरी ट्रीटमेंट देते हुए दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया. जहां नंदलाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उसके पुत्र रोशन का उपचार चल रहा है. हालांकि उसके स्वास्थ्य में अब सुधार बताया गया है.

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं इलाके में गैस भभकने से झुलसे वृद्ध की मौत हो गई. उसने गत रात्रि उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि पुत्र का उपचार जारी है. इस घटना में तीन जने झुलस गए थे. बेगूं पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक अजय राज सिंह ने बताया कि पीपली खेड़ा गांव में गत 1 जुलाई को सुबह यह हादसा हुआ था.

नंदलाल धाकड़ के परिवार के लोगों ने सुबह चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा चालू किया, लेकिन जला नहीं. पाइप में एयर की आशंका में परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर पाइप खोल दी और उसे फिर से कनेक्ट करते हुए माचिस जलाई तो अचानक गैस सिलेंडर भभक उठा और आग लग गई. अचानक इस घटनाक्रम से परिवार के लोग घबरा गए और सब इधर-उधर भागने लगे. आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस हादसे में 3 लोग झुलस गए, जिनमें 70 वर्षीय नंदलाल पुत्र रामा धाकड़, उसका पुत्र 35 वर्षीय रोशन और मोहन लाल धाकड़ शामिल है.

पढ़ें: Rajasthan Jaisalmer Jail: सिलेंडर में लीकेज से अचानक लगी आग, 4 कैदी झुलसे, 2 की हालत गंभीर

गांव के लोगों ने तत्काल उन्हें बेगूं उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नंदलाल और उसके बेटे रोशनलाल को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया जबकि मोहनलाल का बेगूं में ही उपचार चला. दोनों ही पिता पुत्र की हालत गंभीर थी. ऐसे में चिकित्सकों ने प्रायमरी ट्रीटमेंट देते हुए दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया. जहां नंदलाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उसके पुत्र रोशन का उपचार चल रहा है. हालांकि उसके स्वास्थ्य में अब सुधार बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.