चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा रोड स्थित ओछडी टोल नाके के समीप सोमवार रात एक ढाबे पर धधकते टैंकर की चपेट में आने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिनमें से एक व्यक्ति ने देर रात उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दो अन्य की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
परिवार के लोग सुबह उसका शव लेकर चित्तौड़गढ़ लौट आए जिसे पुलिस ने मुर्दाघर में रखवाया है. आज यानी मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम होगा उसके बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल टैंकर में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. शंभूपुरा थाना पुलिस कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है.
थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि मां जोगणिया ढाबे पर ये हादसा हुआ था. इस हादसे में 3 लोग झुलस गए थे जिनमें से 25 वर्षीय युवक राहुल ओड की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. हालांकि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन प्राथमिक तौर पर पुलिस का मानना है कि डीजल चोरी की कोशिश में टैंकर में आग पकड़ ली. टैंकर ड्राइवर के साथ ढाबे के दो कर्मचारी टैंकर से डीजल निकालते देखे गए थे. डीजल चोरी के बाद टैंकर के ढक्कन को फिर से वेल्डिंग किया जा रहा था. उसी दौरान टैंकर में आग लग गई.
टैंकर हादसे में बबलू गुर्जर, राहुल ओड और नीलेश गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया था. वहां राहुल ने एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उसका शव चित्तौड़गढ़ लाया गया है. वही दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. तीनों ही 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गए थे. गौर है कि इस हादसे में नारायण नामक एक अन्य युवक भी घायल हो गया था. तेल टैंकर के ढक्कन की वेल्डिंग के दौरान आग लगा देखा. इसे देखते ही वे अपनी जान बचाने के प्रयास में टैंकर से कूद गए. जिससे उसके हाथ पैर में फ्रैक्चर आ गया है. उसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.