चित्तौड़गढ़. जिले में बुधवार को नेशनल डिफेन्स कॉलेज, नई दिल्ली के 16 अधिकारियों ने सैनिक स्कूल का भ्रमण किया. इस दौरान कोर्डिनेटर, रियर एडमिरल धीरेन विग ने एक सभा को संबोधित किया. साथ ही छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया. इस कार्यक्रम को लेकर सैनिक स्कूल के छात्रों में उत्साह देखने को मिला.
जानकारी के अनुसार नेशनल डिफेन्स कॉलेज, नई दिल्ली के अधिकारियों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्राचार्य कर्नल राजेश राघव, उपप्राचार्य लेफ्टिनेंट कमांडर मनीष चौधरी ने उनका स्वागत किया. स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन भी किया गया है.
पढ़ेंः खबर का असर: 'आजाद पार्क' का कायाकल्प, 1.16 करोड़ की लागत से संवरेगा
स्कूल के प्राचार्य कर्नल राजेश राघव ने स्कूल का मोमेंटो, दल के कोर्डिनेटर रियर एडमिरल धीरेन विग को दिया. वहीं चित्तौड़गढ़ के एडीएम मुकेश कुमार कलाल, एसडीएम तेजस्विनी राणा, यूआईटी चेयरमैन सीडी चारण ने सभी अधिकारियों का पगड़ी पहना, श्रीनाथजी का प्रसाद और विजय स्तम्भ भेंट कर सम्मानित किया.
सभा के दौरान एसडीएम तेजस्विनी राणा ने चित्तौड़गढ़ के बारे में सक्षिप्त में जानकारी दी. इस दल में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय और अन्य कई देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नाइजीरिया, ब्राजील की सेना के अफसर शामिल थे.
पढ़ेंः राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी
सभी अधिकारी सैनिक स्कूल को देख कर अभिभूत हुए और कहा कि स्कूल में छात्रों का सम्पूर्ण विकास हो रहा है. सैनिक स्कूल देश के भविष्य के युवा तैयार कर रहे है. दल के कोर्डिनेटर, रियर एडमिरल धीरेन विगए विशिष्ट सेवा मेडल ने स्कूल के प्राचार्य कर्नल राजेश राघव को मोमेंटो दिया. स्कूल के वाईस कैप्टेन अभिषेक सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर जिला स्तर के सभी अधिकारी, सैनिक स्कूल का स्टाफ और छात्र उपस्थित थे.