चित्तौडगढ़. गुरुवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यकारिणी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रवाद की मशाल और हाथ में तिरंगा लेकर कोई छात्र शक्ति जिस दिन आगे निकलेगी. उस दिन देश और समाज अवश्य बदलेगा. साथ ही भारत की सबसे बड़ी ताकत देश का लोकतंत्र है और विद्यार्थी संघर्ष के लिए बने हैं.
लोकतंत्र की पहली सीढ़ी छात्र राजनीति से होकर बनती है. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ उसी परम्परा का निर्वहन करते हैं. समारोह में विधायक चन्द्रभान सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद चुनाव ही नहीं लड़ती, बल्कि समाज सेवा और देशहित के लिए काम भी करती है.
पढ़ें: वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया ने की प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी, भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन सुशील शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, श्रवणसिंह राव, नगर अध्यक्ष सागर सोनी सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी समारोह में उपस्थित हुए. इसी दौरान एनएसयूआई के छात्रों की नारेबाजी सुन पुलिस सक्रिय हो गई और नारेबाजी कर रहे छात्रों के पास जा पहुंची. इसके बाद परिषद कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी की.