ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: नशे में धुत ड्यूटी पर पहुंचा नर्सिंगकर्मी, वीडियो वायरल

चित्तौड़गढ़ के सबसे बड़े चिकित्सालय की व्यवस्थाएं लगातार बिगड़ती जा रही है. इस दौरान बुधवार की रात का एक वीडियो वायरल हुआ जो शराब के नशे में धुत है. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो विभाग ने इसे एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर
नशे में धुत ड्यूटी पर पहुंचा नर्सिंगकर्मी
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:54 PM IST

चित्तौडगढ़. जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को लेकर हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. लगातार मरीजों को होने वाली परेशानियों के समाधान में विफल रहने वाले प्रबंधन के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी नशे में धुत होकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार की रात को देखने को मिला, जिसमें एक नर्सिंगकर्मी नशे में काम करता नजर आया. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो विभाग ने उसका एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

नशे में धुत ड्यूटी पर पहुंचा नर्सिंगकर्मी

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंगकर्मी ओमप्रकाश सालवी का वीडियो वायरल हो गया, जो गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर चला. इस वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारी का नाम ओमप्रकाश सालवी बताया जा रहा है, जो बीती रात मेल मेडिकल वार्ड में रात्रि ड्यूटी पर था.

पढ़ें- ठगी का मामलाः GooglePlay के डायरेक्टर और बैंक अधिकारियों को जारी हो सकता है नोटिस

इस दौरान जब बीती रात को परिजन एक युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जिसे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने भर्ती करने की सलाह दी. जब दवाईयां लेकर बीमार के मित्र वार्ड में पहुंचे तो वहां तैनात एक कार्मिक नशे में धुत मिला. लगभग आधे घंटे तक परिजन मरीज के उपचार के लिए परेशान होते रहे. इसके बाद अन्य कार्मिक ने मरीज को उपचार मुहैया कराया. फिलहाल, विभाग की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है.

चित्तौडगढ़. जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को लेकर हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. लगातार मरीजों को होने वाली परेशानियों के समाधान में विफल रहने वाले प्रबंधन के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी नशे में धुत होकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार की रात को देखने को मिला, जिसमें एक नर्सिंगकर्मी नशे में काम करता नजर आया. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो विभाग ने उसका एपीओ करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

नशे में धुत ड्यूटी पर पहुंचा नर्सिंगकर्मी

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंगकर्मी ओमप्रकाश सालवी का वीडियो वायरल हो गया, जो गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर चला. इस वीडियो में दिखाई दे रहे कर्मचारी का नाम ओमप्रकाश सालवी बताया जा रहा है, जो बीती रात मेल मेडिकल वार्ड में रात्रि ड्यूटी पर था.

पढ़ें- ठगी का मामलाः GooglePlay के डायरेक्टर और बैंक अधिकारियों को जारी हो सकता है नोटिस

इस दौरान जब बीती रात को परिजन एक युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जिसे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने भर्ती करने की सलाह दी. जब दवाईयां लेकर बीमार के मित्र वार्ड में पहुंचे तो वहां तैनात एक कार्मिक नशे में धुत मिला. लगभग आधे घंटे तक परिजन मरीज के उपचार के लिए परेशान होते रहे. इसके बाद अन्य कार्मिक ने मरीज को उपचार मुहैया कराया. फिलहाल, विभाग की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.