ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: NSUI ने विरोध प्रदर्शन कर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस - Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ में एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी के विरोध में कलक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं मूंगफली का ठेला लगाया और मानव श्रृंखला बना कर नारेबाजी की.

चित्तौड़गढ़ में बेरोजगारी दिवस, चित्तौड़गढ़ न्यूज, NSUI protests, Unemployment Day in Chittorgarh
मूंगफली का ठेला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. देश में बढ़ रहे बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई की ओर से गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में चितौड़गढ़ में कलक्ट्रेट चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं मूंगफली का ठेला लगाया और मानव श्रृंखला बना कर नारेबाजी की.

मूंगफली का ठेला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

चितौड़ के एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने कलक्ट्रेट चौराहे पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस पर एनएसयूआई ने कलक्ट्रेट पर गूंगी-बहरी केंद्र सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए ठेला लगा कर मूंगफली बेची. चाय बनाई और कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया.

ये पढ़ें: शिवानी को आठ माह बाद मिला मां का आंचल, जिले के बेगूं उपखंड के दंपति ने लिया गोद

जानकारी के अनुसार एनएसयूआई के प्रदेश संगठन के आव्हान पर चितौड़गढ़ में भी प्रदर्शन किया. संगठन के दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि, राष्ट्रीय बेरोजगारी युवा दिवस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किए हुए वादे जुमले साबित हो कर रह गए हैं. करोड़ों युवकों को रोजगार देने की जगह बेरोजगार कर घर बिठा दिया. इसलिए आज का पढ़ा लिखा युवा पकौड़े तल रहा है, मूंगफली और चाय बेच रहा है.

ये पढ़ें: एसडीएम ने आपसी समझाइश से कराया भरण पोषण प्रकरण का निस्तारण

एनएसयूआई जिला प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण कुमावत ने बताया कि, इस मौके कांग्रेस महासचिव दिनेश गुर्जर, युवक कांग्रेस महासचिव धर्मेश भारती, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नीतीश मोड़, अंकुश आदिवाल, देवेन्द्रसिंह, वीरेंद्रसिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

चित्तौड़गढ़. देश में बढ़ रहे बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई की ओर से गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में चितौड़गढ़ में कलक्ट्रेट चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं मूंगफली का ठेला लगाया और मानव श्रृंखला बना कर नारेबाजी की.

मूंगफली का ठेला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

चितौड़ के एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने कलक्ट्रेट चौराहे पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस पर एनएसयूआई ने कलक्ट्रेट पर गूंगी-बहरी केंद्र सरकार तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए ठेला लगा कर मूंगफली बेची. चाय बनाई और कार्यकर्ताओं ने मानव शृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया.

ये पढ़ें: शिवानी को आठ माह बाद मिला मां का आंचल, जिले के बेगूं उपखंड के दंपति ने लिया गोद

जानकारी के अनुसार एनएसयूआई के प्रदेश संगठन के आव्हान पर चितौड़गढ़ में भी प्रदर्शन किया. संगठन के दिग्विजय सिंह चौहान ने बताया कि, राष्ट्रीय बेरोजगारी युवा दिवस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किए हुए वादे जुमले साबित हो कर रह गए हैं. करोड़ों युवकों को रोजगार देने की जगह बेरोजगार कर घर बिठा दिया. इसलिए आज का पढ़ा लिखा युवा पकौड़े तल रहा है, मूंगफली और चाय बेच रहा है.

ये पढ़ें: एसडीएम ने आपसी समझाइश से कराया भरण पोषण प्रकरण का निस्तारण

एनएसयूआई जिला प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण कुमावत ने बताया कि, इस मौके कांग्रेस महासचिव दिनेश गुर्जर, युवक कांग्रेस महासचिव धर्मेश भारती, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष नीतीश मोड़, अंकुश आदिवाल, देवेन्द्रसिंह, वीरेंद्रसिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.