ETV Bharat / state

डेयरी चेयरमेन ने संभाली कमान, बोले किसानों के हित में करेंगे निर्णय - डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा

चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के नवनिर्वाचित डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने सोमवार को अपना पद भार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो गाय का दूध संकलन करने का कार्य अलग करेंगे और चित्तौड़गढ़ डेयरी में अभी तक गाय का घी और गाय का दूध नहीं बना है, जो अब से बनाया जाएगा.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Dairy Chairmen Badrilal Jat Jagpura
नवनिर्वाचित डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किया पदभार ग्रहण
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 5:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के नवनिर्वाचित डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने सोमवार को औपचारिक तौर पर अपना पद भार ग्रहण कर लिया है. गौरतलब है कि बद्रीलाल जाट जगपुरा ने 13 अप्रैल को डेयरी चैयरमेन के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे और उसी दिन उन्होंने अपने पद के लिए शपथ भी ली थी.

जानकारी का अनुसार डेयरी चेयरमेन ने सादे कार्यक्रम में पद भार ग्रहण किया. इससे पहले अध्यक्ष कक्ष में हवन किया गया. बाद में विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ कार्य भार ग्रहण कराया गया. एमडी नटवरसिंह ने अध्यक्ष का स्वागत किया और निर्वाचन पत्र भी सौंपा.

नवनिर्वाचित डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किया पदभार ग्रहण

नवनिर्वाचित चैयरमेन ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि वो गाय का दूध संकलन करने का कार्य अलग करेंगे. उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ डेयरी में अभी तक गाय का घी और गाय का दूध नहीं बना है, जो अब से बनाया जाएगा. इसके लिए गौशालाओं को अतिरिक्त 2 रुपए देकर गाय का दूध खरीद आ जाएगा. गौशालाओं को पशु आहार जीरो मार्जिन पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

पढ़ें- दौसा : मंडोर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बाइक सवार के साथ की मारपीट, बाइक और पैसे लेकर हुए फरार

किसानों को लेकर भी उन्होंने कहा कि एक फैसला लिया जाएगा, उनसे जुड़े हुए फील्ड प्रणाली को दुरुस्त किया जाएगा. जाट ने कहा कि किसानों के लिए एक शिकायत निवारण केंद्र खोला जाएगा, जो कॉल सेंटर जैसा ही होगा. शिकायत के लिए एक स्पेशल नंबर दिया जाएगा. जहां पर किसान अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा जो समस्या है वह भी बता सकते हैं, जिसका तुरंत समाधान किया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ के नवनिर्वाचित डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने सोमवार को औपचारिक तौर पर अपना पद भार ग्रहण कर लिया है. गौरतलब है कि बद्रीलाल जाट जगपुरा ने 13 अप्रैल को डेयरी चैयरमेन के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे और उसी दिन उन्होंने अपने पद के लिए शपथ भी ली थी.

जानकारी का अनुसार डेयरी चेयरमेन ने सादे कार्यक्रम में पद भार ग्रहण किया. इससे पहले अध्यक्ष कक्ष में हवन किया गया. बाद में विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ कार्य भार ग्रहण कराया गया. एमडी नटवरसिंह ने अध्यक्ष का स्वागत किया और निर्वाचन पत्र भी सौंपा.

नवनिर्वाचित डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किया पदभार ग्रहण

नवनिर्वाचित चैयरमेन ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि वो गाय का दूध संकलन करने का कार्य अलग करेंगे. उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ डेयरी में अभी तक गाय का घी और गाय का दूध नहीं बना है, जो अब से बनाया जाएगा. इसके लिए गौशालाओं को अतिरिक्त 2 रुपए देकर गाय का दूध खरीद आ जाएगा. गौशालाओं को पशु आहार जीरो मार्जिन पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

पढ़ें- दौसा : मंडोर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बाइक सवार के साथ की मारपीट, बाइक और पैसे लेकर हुए फरार

किसानों को लेकर भी उन्होंने कहा कि एक फैसला लिया जाएगा, उनसे जुड़े हुए फील्ड प्रणाली को दुरुस्त किया जाएगा. जाट ने कहा कि किसानों के लिए एक शिकायत निवारण केंद्र खोला जाएगा, जो कॉल सेंटर जैसा ही होगा. शिकायत के लिए एक स्पेशल नंबर दिया जाएगा. जहां पर किसान अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा जो समस्या है वह भी बता सकते हैं, जिसका तुरंत समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.